चण्डीगढ़ : पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास और बापूधाम रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण लाल ने चण्डीगढ़ के गृह सचिव नीतिन कुमार यादव से मुलाकात की और बताया कि चण्डीगढ़ नगर निगम द्वारा कॉलोनियों में जो वर्ष 2004 से प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस और ईडब्ल्यूएस कॉलोनियों में टैक्स लगाने के लिए कॉलोनियों में लोगों को नोटिस दिए थे, उसे लेकर नगर निगम की 30 मई को हुई मासिक बैठक में इन नोटिसों को लेकर उसका ब्याज व जुर्माना माफ़ करने और इनके अलावा बकाया रकम को चार किश्तों में जमा कराने एवं ईडब्ल्यूएस कॉलोनियों में प्रॉपर्टी टैक्स न लगाने का एजेंडा पास हुआ था लेकिन प्रशासन ने इस बाबत कोई अधिसूचना जारी नहीं की। ऊपर से प्रशासन ने इस टैक्स को भरने की जो तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी थी, वो भी पास आ रही है जिससे कॉलोनीवासियों में असमंजस व भय का माहौल है। कमलेश बनारसी दास और कृष्ण लाल ने गृह सचिव से इस बाबत जल्द अधिसूचना जारी करने की गुजारिश की। गृह सचिव ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द इस ओर ध्यान देने का आश्वासन दिया।
कमलेश बनारसी दास व कृष्ण लाल ने गृह सचिव से कॉलोनीवासियों को मिले प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिसों को लेकर अधिसूचना जारी करने की मांग उठाई
कमलेश बनारसी दास व कृष्ण लाल ने गृह सचिव से कॉलोनीवासियों को मिले प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिसों को लेकर अधिसूचना जारी करने की मांग उठाई
निगम ने टैक्स का ब्याज व जुर्माना माफ़ करने, बकाया रकम को चार किश्तों में जमा कराने एवं ईडब्ल्यूएस कॉलोनियों में प्रॉपर्टी टैक्स न लगाने का एजेंडा पास कर रखा है
टैक्स जमा कराने की अंतिम तिथि पास आने से कॉलोनीवासियों में असमंजस व भय का माहौल