02 प्रेस नोट 06.07.2022
क्राईम को लेकर डीसीपी नें थाना प्रभारियो की ली मीटींग दी सख्त हिदायत :- डीसीपी पंचकूला
–नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें पुलिसकर्मी; अनुशासन में रहकर करें काम :- डीसीपी ।
–सभी थानों में एडिशनल एसएचओ नियुक्त ।
–खुले में या गाडियो में शराब पीनों वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ।
–अवैध बॉर के खिलाफ तुरन्त सख्त एक्सन ।
पंचकूला/ 06 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा आज बुधवार को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में थाना प्रभारियो व इन्चार्ज क्राईम युनिट के साथ जघन्य अपराधो व चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसनें हेतु मीटिंग आयोजित की गई ।
मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें सख्त शब्दो में कहा कि अगर किसी क्षेत्र में लगातार क्राईम बढता है तो उस थाना व चौकी प्रभारी के खिलाफ पुलिस विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जायेगी । इसके अलावा यहा भी कहा कि अच्छा कार्य करनें वालें थाना प्रभारी/चौकी इन्चार्ज व अन्य पुलिस कर्मचारियों को इनाम भी दिया जायेगा । परन्तु मे क्षेत्र में अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही होगा । मीटिंग के दौरान कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की गई औऱ कुछ अहम मामलों में जल्द कार्रवाई करनें हेतु संबधित इन्चार्ज को निर्देश दिए गये । इसके साथ ही डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वह नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और अनुशासन में रहकर अपना काम करें ।
अवैध बॉर के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई :- मींटिग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अवैध शराब, नशीले पदार्थ तथा गाडियो में शराब पीनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनें बारें निर्देश दिए गये और संबधित थाना प्रंभारियो द्वारा बॉरो को चैक करनें बारे हिदायत दी गई है अगर कोई बॉर बिनां लाईंसेस व नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लें । इसके साथ पुलिस उपायुक्त चोरी की वारदातों पर रोकथाम हेतु थाना सेक्टर 05 क्षेत्र में नाकाबंदी व गस्त पडताल को बढा दिया गया जो चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें सदिग्ध व्यक्तियो पर कडी निगरानी करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी ।
एडिशनल एसएचओ नियुक्त :- पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग के दौरान कहा कि पुलिस थाना चलाने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होती है और थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में होने वाली हर घटना के लिए जिम्मेदार माना जाता है । लेकिन अब थाना स्तर पर जिम्मेदारियो को बांटते हुए जिम्मेदारी से थाना स्तर के कार्य को बेहतर बनानें हेतु सभी थानों में एडिशनल एसएचओ नियुक्त किए गये है । ताकि जनता को जल्द न्याय मिल सके ।
अवैध नशीलें पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ विशेष अभियान :- मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें विशेषकर खडक मगोंली, राजीव कालौनी, बुढनपुर, सकेतडी तथा अन्य कालौनियों में विशेष रुप से निगरानी हेतु अभियान चलाया गया है ताकि अवैध शराब व नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त एक्सन लिया जा सके ।
थाने के कार्य को प्रतिदिन प्रॉपर मॉनिटरिंग किया जायेगा :- मीटिंग को दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि थाना के बेहतर कार्य को लेकर प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाएगी । ताकि अपराधियो के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सके औऱ क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाई जा सके इसके साथ थाना स्तर पर अच्छाकार्य करनें वालें पुलिस कर्मचारी इनाम भी दिया जायेगा ।
मीटिंग के दौरान कार्यालय पुलिस उपायुक्त में नोडल अधिकारी एंटी नारोक्टिक एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, थाना सेक्टर 05 प्रबंधक सुखबीर सिंह, थाना सेक्टर 14 से अनिल कुमार, थाना सेक्टर 20 से मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा, थाना मन्सा देवी नेहा चौहान, पिन्जोर से हरविन्द्र् सिंह, कालका अजीत सिह , महिला थाना सुनिता देवी, थाना चण्डीमन्दिर से सुरजमल (एडिशनल एसएचओ), थाना रायपुररानी से सिंघराज (एडिशनल एसएचओ), क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिह, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 सिंघराज , डिटेक्टिव स्टाफ से सुरेन्द्र पाल तथा अन्य संबधित इन्चार्ज शाखा इन्चार्ज मौजूद रहे ।
ये दिए निर्देश :-
–जुआ, सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए ।
–थाना में शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए ।
–महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें ।
–जिले में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करें ।
–लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित माल, लंबित मर्ग, लंबित शिकायतों आदि का शीघ्रता से निराकरण करें ।