भगवान परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला मोहाली में वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस हर्षो उल्लास से मनाया गया
पूर्व डीजीपी ने कार्यक्रम में शिरकत कर विभिन्न मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों को किया सम्मानित,कहा ऐसे धार्मिक कार्यक्रम से मन को मिलता है सकून
मोहाली 1 जुलाई ( )। फेस-9 औद्योगिक क्षेत्र मोहाली नजदीक रेलवे स्टेशन के पास स्थित भव्य भगवान श्री परशुराम राम मंदिर एवम धर्मशाला में वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास एवम श्रद्वा-भावना के साथ मनाया गया। सुबह से ही स्थापना दिवस दिन की खुशी में पहले पूरी विधि विधान के साथ हवन और पूजा-पाठ करने के बाद मंदिर के धर्मशाला में शानदार भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नामी भजन गायक और उनकी समूची टीम ने संगतों को अपने धार्मिक कार्य्रक्रम से खूब निहाल किया और आए हुए श्रद्वालुओं को मंदिर एवम प्रभु के चरणों से जोडऩे का प्रयास किया। इस दौरान विभिन्न मंदिरों से आई महिला मंडल पदाधिकारी, समाज सेवी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा श्री ब्रहामण सभा के पदाधिकारियों को विशेष तौर पर भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा यादगारी चिन्ह के तौर पर दे कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विशेष तौर पर नवल किशोर शर्मा,जसविंदर शर्मा,नवल किशोर शर्मा,गोपाल कृष्ण शर्मा,बी पी पाठक,अरुण वैद्य,विनोद वैद, प्रबंधक,शाम सुंदर,रजनीश शर्मा,परवीन शर्मा,गुरमीत सिंह,बाल कृष्ण,रमेश दत्त,बृज मोहन शर्मा ,आशुतोष त्रिपाठी,राज कुमार शर्मा,गुरमुख सिंह,जे पी टोक्यो,प्रिंसीपल एस सी वोहरा,मनमोहन दादा,जे पी एस ऋषि, प्रमोद मित्रा एमसी,एमपी कौशिक,गुरदेव चौहान,दीपक शर्मा, जगदंबा रातूड़ी अध्यक्ष पुजारी परिषद,यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष नितेश विज, कुलबीर सैनी,एडवोकेट जतिन सैनी,यशपाल तिवारी अध्यक्ष ब्राह्मण सभा चंडीगढ़,मैडम आभा बंसल, डॉ. जी डी पांडे आईपीएस डीजीपी सेवानिवृत्त,कृष्ण पांडेय,अक्षित शर्मा उपस्थित हुए।
जबकि इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिकरत करने पर डॉ. जी डी पांडे आईपीएस डीजीपी सेवानिवृत्त और उनके परिवारिक सदस्यों को श्री ब्रहामण सभा मोहाली के अध्यक्ष एसपी रिटायर्ड वी. के वैद और उनकी पूरी टीम ने मुख्यातिथि को फूलों का हार पहना कर स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व डीजीपी डॉ. जीडी पांडे ने कहा कि उनहें भगवान श्री परशुराम मंदिर की भव्य मंदिर और आयोजित कार्यक्रम का आनंद लेकर बड़ी खुशी मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजन होने चाहिए और यह समाज को बढिय़ा संदेश देते हैं और भगवान से जोड़ कर रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह मंदिर कमेटी और खास करके वी.के वैद और उनकी समूची टीम को तहदिल से आभार व्यक्त करते हैं कि वह पूरे तन-मन और धन से मंदिर के सेवा कार्य में लगे हुए हैं। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से मुख्यातिथि को यादगारी चिन्ह भेंट करके उनको सम्मानित किया गया और कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए तहदिल से आभार भी व्यक्त किया गया।
बाक्स
भजन -गीतों पर जम कर थिरके श्रद्वालु,फूलों की वर्षा कर प्रभु / परमात्मा को किया याद
मोहाली। कार्यक्रम में भजन एवम कीर्तन गायक ओमिंदर कुमार और उनकी टीम ने खूब समां बांधा। इस दौरान उन्होंने अपने धार्मिक कार्यक्रम से श्रद्वालुओं को खूब झूमाया और तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में फूलों की वर्षो करके अतिथियों और श्रद्वालुओं का स्वागत किया गया। इस मौके पर अन्य के अलावा मोहाली शहर के मंदिरों की महिला मंडल कमेटियों के पदाधिकारी जिसमें माँ अपूर्वा समिति मैडम जोशी अपनी टीम के साथ,मैडम हेमा गैरोला और उनकी जबरदस्त टीम,विंग कमांडर संजीव शर्मा,मैडम उषा शर्मा मंदिर अध्यक्ष,दर्शन पाल शर्मा, रमेश कुमार शर्मा के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन भगवान श्री परशुराम की आरती के बाद किया गया। इस दौरान श्रद्वालुओं के लिए अटूट लंगर का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।
फोटो कैप्शन:श्री ब्रहामण सभा मोहाली के पदाधिकारियों और पुजारी परिषद के पदाधिकारियों को सम्मानित करते पूर्व डीजीपी डा. जीडी पांडे और श्रद्वालु झूमते हुए।