स्टाइल और फैशन सिंबल बनता जा रहा हैं टैटू, सिद्धू मुसेवाला व लार्ड शिवा टैटू सबसे ज्यादा डिमांड में – सेलेब्रिटी टैटू आर्टिस्ट कैम्ज
सेक्टर 35 चंडीगढ़ के जाने माने टैटू आर्टिस्ट ने अपने ऑइकन सिद्धू मुसेवाला की माता जी के आह्वान पर सभी को पौधे देकर पेड़ लगाने को प्रेरित करने हेतु बांटें पौधे ।
चंडीगढ़ 3 जुलाई
पंजाब के सबसे बड़े टैटू स्टूडियो के लॉन्च पर अपने ऑइकन सिद्धू मुसेवाला की माता जी के आह्वान पर सभी को पौधे देकर पेड़ लगाने को प्रेरित करने हेतु बांटें पौधे ।
टैटू आर्टिस्ट बनने के लिए सिर्फ 3-4 महीने की ट्रेनिंग ही चाहिए, आजकल सेलिब्रिटीज के टैटू, पूरी बाजू पर टैटू व फेस पर टैटू पूरी तरह से ट्रेनिंग है
टैटू आर्टिस्ट कैम्ज ने बताया कि सिद्धू मूसे वाला के साथ वह लगातार चैट द्वारा संपर्क में थे और सिद्दू मूसे वाला गायकी के साथ-साथ टैटू के भी काफी शौकीन थे और उन्होंने अपने शरीर पर काफी सारे टैटू बनवा रखे थे और यदि वह आज हमारे बीच होते तो शायद कैम्ज भी उनका टैटू बना रहे होते। कैम्ज ने बताया कि पंजाबी फिल्मी कलाकारों के जीवन में टैटू का अहम स्थान है व टैटू एक स्टाइल स्टेटमेंट बनता जा रहा है और उनके पास लगातार बहुत सारे कलाकार भिन्न-भिन्न तरह के टैटू बनवाने लगातार आते रहते हैं।
टैटू बनवाने और गुदवाने की परंपरा वर्षों पुरानी है लेकिन समय बदलने के साथ साथ ये परम्परा फैशन में बदल गई है। पुराने समय में जहाँ शरीर पर गोदने के बाद चित्र बनाने का प्रचलन था लेकिन अब नए डिजाइनर टैटू के रूप में उभर रहा है। युवाओं में टैटू का बहुत क्रेज है और ये क्रेज अब महिलाओं में भी बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर शहर के मॉडल टाउन में पंजाब का सबसे बड़ा टैटू स्टूडियो स्थापित किया गया जहाँ युवाओं में सिद्धू मुसेवाला , शिवा टैटू के साथ-साथ पोट्रेट टैटूज भी काफी लुभा रहा है और फेस, बाजू व सेलेब्रिटीज़ के टैटू बनवाना भी लैटेस्ट ट्रेंड बनता जा रहा है।