गांव झाड़सा में वर्षों पुराने कब्जे पर चला निगम का पीला पंजा
– जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम ने की बुधवार को कार्रवाई
गुरूग्राम, 22 जून। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गांव झाड़सा में वर्षों पुराने कब्जे को आज पीले पंजे की सहायता से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई जोन-3 क्षेत्र की इनफोर्समैंट टीम द्वारा की गई है।
बुधवार को सहायक अभियंता (अतिक्रमण) राजकिशन मोंगिया के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर सचिन शर्मा व इनफोर्समैंट टीम के अन्य सदस्य पुलिस बल लेकर गांव झाड़सा पहुंचे। यहां पर एक व्यक्ति द्वारा निगम की जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ था। इस बारे में नगर निगम सदन की सामान्य बैठक में भी मामला रखा गया था। सदन के आदेशों की पालना में बुधवार को हल्के विरोध के बीच इस अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण एवं निगम जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा चारों जोनों में अलग-अलग टीमों का गठन किया हुआ है। इन टीमों का नेतृत्व सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों को दिया गया है तथा मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी जिम्मेदारी दी गई है। चारों जोनों में गठित इनफोर्समैंट टीमें अपने-अपने क्षेत्र में समय-समय पर कार्रवाई कर रही हैं।