योग दिवस के अवसर पर छात्रों को बताया योग का महत्व
आज जन शिक्षण संस्थान के प्रांगण में विश्व योग दिवस के उपलक्ष में योग शिविर लगाया गया I इसमें जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर अरविन्द सिंघी , बोर्ड ऑफ मेंबर मिस शिप्रा बंसल,योग गुरु श्री नन्द लाल,मनमोहन शर्मा, ध्यान सिंह , रमेश चुघ जी शामिल हुए। इस योग शिविर में जन शिक्षण संस्थान के 85 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम में श्री नन्द लाल,मनमोहन शर्मा, ध्यान सिंह , रमेश चुघ जी ने संस्थान के छात्रों को विभिन्न योग आसनों के बारे में अवगत कराया तथा उनका अभ्यास करवाया। इस मौके पर डायरेक्टर डॉक्टर अरविन्द सिंघी जी ने छात्रों को योगा के महत्व के बारे में जानकारी दी।
जन शिक्षण संस्थान समाज के गरीब तथा पिछड़े हुए वर्गों को व्यावसायिक कौशल कोर्सेज में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में कार्यरत है। शिप्रा बंसल जी ने भी इस मौके पर छात्रों को विश्व योग दिवस के बारे में बताया और उन्हें प्रतिदिन योग करने के लाभों से अवगत कराया।