Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

Nursing week of PGI concludes with Walkathon

0
169
Nursing week of PGI concludes with Walkathon
Nursing Welfare Association and Nursed conducted week long programs under International Nursing Day

The role of nursing in healthcare is the most important, it is the nurse who is present day and night in the hospital to serve the patients untiringly  – Hina Kumar

Chandigarh May 16

On Monday, International Nursing Week 2022 organized by PGI Nurses Welfare Association from Sports Complex PGI to Sukhna Lake concluded with a Walkathon
Medical staff i.e. doctors, nurses etc. are often called as God because only they have the courage and talent to save lives on earth. To convey this spirit of sacrifice and dedication to the world, the whole world celebrates May 12, the birthday of Florence Nightingale, as International Nurses Day every year. The purpose of this day is to honor the nurse for her work, said Jasmine, Cultural Secretary of Janakari The Association and Hina Kumar of Nurse Aid.
Hina Kumar, President of the Association and Director of Nurse Aid, said that through today’s Walkathon , a message was given to the society that the role of nursing in healthcare is the most important, it is the nurse who is present day and night in the hospital in the service of patients untiringly . But everyone gives credit to doctors, but nurses often don’t get the respect and credit they deserve, so  training a nursing professional  Nursed leaves no stone unturned.

वाकथान के साथ हुआ सम्पन्न पी जी आई का नर्सिंग वीक
नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन व नर्स ऐड ने इंटरनेशनल नर्सिंग डे के तहत हफ्ता भर हुए कार्यक्रम
हेल्थकेयर में नर्सिंग की भूमिका सबसे अहम है , वो नर्स ही है जो अस्पताल में दिन रात अनथक मरीजों की सेवा में हाजिर रहती है -हिना कुमार
चंडीगढ़  16 मई
सोमवार को स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पी जी आई से लेकर सुखना लेक तक  वाकथान से सम्पन्न हुआ पी जी आई नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित  इंटरनेशनल नर्सिंग वीक 2022 ।
मेडिकल स्टाफ यानी डॉक्टर, नर्स इत्यादी को अक्सर भगवान की संज्ञा दी जाती है क्योंकि धरती पर जान बचाने का साहस और प्रतिभा केवल उनमें ही मौजूद है। इसी त्याग और समर्पण के भाव को दुनिया को बताने के लिए पूरा विश्व 12 मई यानी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस को हर साल इंटरनेशनल नर्स डे  के रूप में मनाता है। इस दिन का उद्देश्य नर्स को उनके कार्य के लिए सम्मान देना है, जनाकारी दी  एसोसिएशन की कल्चरल सेक्रेटरी जैस्मिन व नर्स ऐड की हिना कुमार  ने ।
एसोसिएशन की प्रेसिडेंट मन्जनीक व नर्स ऐड की डायरेक्टर हिना कुमार ने बताया कि आज के वाकथान के जरिये समाज को सन्देश दिया गया कि हेल्थकेयर में नर्सिंग की भूमिका सबसे अहम है , वो नर्स ही है जो अस्पताल में दिन रात अनथक मरीजों की सेवा में हाजिर रहती है ;लेकिन डॉक्टर को तो हर कोई क्रेडिट देता है लेकिन नर्सों को अक्सर वो सम्मान और क्रेडिट नहीं मिलता जो उन्हें मिलना चाहिए, इसीलिए नर्स ऐड नर्सिंग प्रोफेशनल को ट्रेनिंग ने कोई कमी नहीं छोड़ता है।