Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो गिरफ्तार, 05 किवंटल चूरापोस्त बरामद ।

0
96

नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो गिरफ्तार, 05 किवंटल चूरापोस्त बरामद ।

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने तस्करी के लिए नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के दिशा निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए 5 किवंटल 15 किलो चूरापोस्त रखने के आरोप में प्रेम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह वासी गांव बजरुड जिला रोपड पंजाब व चरणजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी माजरा तहसील नालागढ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ० अंशु सिंगला ने दी।

जानकारी देते हुए डॉ0 अंशु सिंगला ने बताया कि दिनांक 24 अप्रैल 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह, रिषीपाल, रमेश कुमार, हवलदार दीपक कुमार, गुरबक्श सिंह व सि-1 महेश कुमार की टीम अपराध तलाश के संबन्ध में पीपली चौंक पर मौजूद थी । उप निरीक्षक गुलाब सिंह को गुप्त सूचना मिली कि प्रेम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह वासी बजरुड जिला रोपड पंजाब के पास कैन्टर न. PB65-BB2751 है । जिसने अपने साथ चरणजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी माजरा तहसील नालागढ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को बतौर क्लीनर रखा हुआ है। वह दोनों जब भी अपनी गाडी में माल लोड करके मध्य प्रदेश, राजस्थान व महाराष्ट्र वगैरा जाते हैं तो वापसी में आते समय अपनी गाडी में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ चूरापोस्त लेकर आते हैं। जिसको वह पंजाब व हिमाचल प्रदेश में अच्छी कीमत पर बेच देते हैं। वह आज भी अपनी गाडी में माल लोड करके तथा गाडी के अन्दर काफी मात्रा में चूरापोस्त लेकर मध्यप्रदेश से आ रहे हैं। वह कुछ देर बाद अपनी गाडी सहित करनाल की तरफ से पीपली हाईवे से होते हुए पंजाब जायेंगे । अगर प्रतापगढ मोड जीटी रोड के पास नाकाबन्दी की जाए तो प्रेम सिंह व चरणजीत सिंह के कब्जे से भारी मात्रा में चूरापोस्त बरामद किया जा सकता है । सूचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर प्रतापगढ मोड जीटी रोड के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । मौका पर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री रामदत्त को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को कैन्टर न. PB65-BB2751 आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने रोककर उसमें बैठे चालक व क्लीनर से उनके नाम पता पूछे । जिन्होंने अपना नाम प्रेम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह वासी गांव बजरुड जिला रोपड पंजाब व चरणजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी माजरा तहसील नालागढ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश बताया । उनकी व अनके कैंटर की राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर कैंटर में रखे काले रंग के 13 कट्टों में भरा चूरापोस्त बरामद हुआ । जिसका वजन करके पर चूरापोस्त का वजन 05 किवंटल 15 किलोग्राम चूरापोस्त हुआ । आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी प्रेम सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह वासी गांव बजरुड जिला रोपड पंजाब व चरणजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी माजरा तहसील नालागढ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।