चंडीगढ़ के संदीप ने शुरुआत की इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए टर्बाइन ,मेडिकल टूरिज्म व लगातार इन्नोवेटिव बदलाव ने उन्हें बिजनेस कन्सल्टेंट के रूप में किया एस्टेब्लिश
चंडीगढ़, अप्रैल आज से 15 साल पहले पहली बार शहर की किसी फर्म ने इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए अत्याधुनिक टर्बाइन और हाइड्रोलिक रैम बनाई थी ताकि इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स कक्षाओं में काम करना सीख सकें। भारत इंजीनियर्स के संदीप कुमार इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए अनुसंधान और इंजीनियरिंग उपकरणों का निर्माण शुरू करने वाले अपने समय के पहले निर्माता रहे हैं व एक साल के भीतर, उन्हें मध्य प्रदेश, झारखंड और असम के कॉलेजों के अलावा शहर और उसके आसपास के 30 इंजीनियरिंग कॉलेजों से ऑर्डर मिले थे । दरअसल संदीप पंजाबी यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियर साइकिलिंग के शौकीन हैं व साइकिलिंग में नेशनल लेवल के मेडल जीत चुके हैं। संदीप ने वक्त के साथ-साथ इनोवेशन और रिसर्च में लगातार काम किया है, उत्तर भारत की पहली मेडिकल टूरिज्म की वेबसाइट चंडीगढ़ मेडिकल टूरिज्म डॉट कॉम की शुरुआत भी संदीप ने ही की थी। और आजकल संदीप बिजनेस कंसलटेंट के तौर पर कई बड़े बिजनेस ग्रुप में अपनी सेवाएं फ्रीलांस के तौर पर दे रहे हैं। संदीप का मानना है कि वक्त के साथ इनोवेशन में बदलाव नहीं जिंदगी है वह लगातार इंसान को तरक्की की ओर बढ़ाता है ।
यदि इंसान पूरी लगन व मेहनत के साथ अपने सपनों को यथार्थ में बदलने के लिए प्रयासरत रहे तो कामयाबी उसके कदम झूमती ही रहती है और वह लोगों के लिए भी एक रोल मॉडल बन जाता है।