*वाह वोमनिया से मनाई बैसाखी ,मेयर हुईं शामिल*
रँगले पंजाब की रँगली संस्कृति को सँजोने में पंजाबी मुटियारों का बड़ा योगदान है
एन ए कल्चरल सोसायटी व भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बैसाखी पर वाह वोमनिया का आयोजन कमलम में किया ।
चंडीगढ़ 15 अप्रैल
चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर मुख्य अतिथि रहे महिलाओं व बच्चों ने रैंप वॉक फन गेम्स भांगड़ा से मचाया धमाल। सोसायटी के प्रेसिडेंट निखार ने बताया कि लगभग पिछले 2 सालों से कोविड-19 ते सभी इवेंट्स ऑनलाइन हो रहे थे सजने संवरने व रैंप वॉक कुछ सपने जैसी बात हो गई थी इसीलिए वाह वू मनिया की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए पंजाब की रँगली संस्कृति को संजोते हुए बैसाखी का त्योहार मनाया । ज्यूरी मेम्बर्स में शैली तनेजा शामिल रहीं । बच्चों के डांस कम्पीटिशन में पहला स्थान तिशा , दूसरा हरगुन ,तीसरा मन्नत व सुरवीन ने पाया । बापू धाम कालोनी के डांस यूनिटी ग्रुप व दिवांश को सांत्वना पुरस्कार मिला । महिलाओं में अनिता मिढा को पहला ,रेणु को दूसरा व ऋषि को तीसरा स्थान मिला , सुमन को मोस्ट क्रिएटिव का पुरस्कार मिला