जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन द्वारा बैसाखी के दिन लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
आने वाली गर्मियों में चलाया जाएगा पौधे बचाओ पर्यावरण बचाओ का अभियान:
’हमारा पर्यावरण हमारा भगवान’ का दिया संदेश: पी.एन.शाही
चंडीगढ़:
बैसाखी के दिन जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन द्वारा गायत्री मानस चेतना केंद्र सारंगपुर में पौधा रोपण कर मनाया गया बैसाखी और महावीर जयंती सहित अंबेडकर जयंती का दिवस ।
बता दे कि बैसाखी के दिन को जहां पूरा देश खेती करने के बाद उगने वाली फसल को काट कर भगवान जी के समक्ष अर्पित कर मंदिर, गुरुद्वारे और सभी अनेकों संस्थान में उनकी आराधना कर उसे समस्त देश वासियों तक पहुंचा कर एक संतुष्टि का माहोल होता है वहीं इस दिन को किसान जन धूम धाम से मनाते है और यह उनके जीवन का बहुत बड़ा पर्व रूपी दिन की तरह से मनाया जाता है। वहीं इस दिन के उपलक्ष्य में जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन ने बैसाखी के दिन को हमारा पर्यावरण हमारा भगवान के रूप में मनाया। फाउंडेशन के निदेशक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि बैसाखी हमारे किसान भाइयों का अति प्रिय त्यौहार है और इस दिन सभी किसान जन अपनी फसल के कटने और उसको बाजार में भेज कर संतुष्टा के साथ इस दिन को एक पर्व के रूप में मनाते है। शाही ने यह भी बताया कि आज का दिन बैसाखी सहित महावीर जयंती और अंबेडकर जयंती के रूप में पूरे भारत देश में मनाया जा रहा है, शाही ने बताया कि इस पर्व को पूर्वांचल में सतुआन के रूप में भी मनाया जाता है। वहीं उन्होंने ने बताया कि भगवान महावीर ने अहिंसा का संदेश दिया था जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी मिलता है क्योंकि उन्होंने सभी प्राणियों और सजीवों के जीवन की चिंता व्यक्त करते हुए समस्त देश वासियों को पर्यावरण संरक्षण की एक मिसाल बनने का संदेश दिया था । इस दौरान शाही ने बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर रोशनी डालते हुए बताया कि वह भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष का पद संभालते हुए संविधान में भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए जो अधिकार और कर्तव्य वर्णित किए वह सदैव सराहनीय है। जय मधु सूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन द्वारा घोषित किया गया कि वह अब एक राष्ट्रीय गैर सरकारी यानी ”एनजीओ” बन चुकी है। आगे बताते हुए शाही जो कि इस संस्था के निर्देशक हैं उन्होंने बताया कि यह संस्था चंडीगढ़ से शुरू हो कर पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों के प्रति भी अपना समर्पण देने का कार्य करेगी जिसमें देश भर से अनेकों सदस्य जुड़ रहे हैं और बहुत जल्द पर्यावरण संरक्षण सहित अनेकों अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे जिससे आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रह पाए।