रेडक्रॉस में प्रवासी मजदूरों व ट्रक ड्राइवरों को दिए हाइजीन किट
गुरुग्राम।
टीआई प्रोजेक्ट जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम कार्यालय में प्रवासी मजदूरों और ट्रक ड्राइवर्स के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 46 मजदूरों और ट्रक ड्राइवर ने भाग लिया।
यह कार्यक्रम बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की 131वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उप-सिविल सर्जन डा. अरुण कुमार, एसएमओ डा. सुभाष चंद शर्मा, डीआरओ पंचकूला नरेश जोवल, डा. शिखा गर्ग, डा. अमित, रोहताश कुमार, मुनमुन गोयल एडवोकेट उपस्थित हुए। एमपी सिंह द्वारा डा. अंबेडकर जी के बारे में बताया कि किस तरह से उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया। उप-सिविल सर्जन द्वारा टीबी, एचआईवी, एड्स के विषयपर सभी को समझाया कि किस तरह से एड्स फैलता है और हम कैसे अपना बचाव कर सकते हैं। मुनमुन गोयल एडवोकेट ने सभी प्रवासी मजदूरों को उनके अधिकारों के बारे में व उनके बच्चों की सुरक्षा के बारे में समझाया। डा. शिखा गर्ग और डा. अमित द्वारा एचआईवी जांच के बारे में जानकारी दी गई। अंत में सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रक डाइवरों को हाइजीन किट दी गई। मेट्रो सचिव विकास कुमार ने किया प्रोजेक्ट के कार्यों को काफी सराहा । इस कार्यक्रम में टीआई प्रोजेक्ट कार्यालय से प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी कटारिया, काउंसलर प्रियंका और आउटरीच वर्कर्स में वनीता, पीटर, सुषमा रानी, नितेश कुमार, रोहिताश शर्मा, मंजू शर्मा, श्यामा राजपूत, कुणाल मंगला, अतुल पराशर, कविता सरकार का सहयोग रहा।