एलांते मॉल का फूड कोर्ट पिछले 9 सालों से अयान फूड के पार्टनर पुनीत गुप्ता के पास किराये पर है जिसका किराया लगभग 30 लाख रुपये हर महीने चुकाया जा रहा है। पिछले तीन महीने से एलांते मॉल प्रबंधन पुनीत गुप्ता और उनके किरायेदारों को परेशान कर रहे हैं और धमका रहे है कि 31मार्च 2022 के बाद सब का बिजली पानी बंद कर देगे और समान बाहर फेंक देगें। जबकी पुनीत गुप्ता ने लॉकडाउन के दौरान भी लगातार एलांते माल प्रबंधन को सारा किराया चुकता किया । और माल प्रबंधन के कहने पर रेनोवेशन के समय भी 6 महीने तक किराया देते रहे । एलांते माल प्रबंधन के के अधिकारी सलीम रूपानी और नितिन चौधरी पुनीत को धमकाते रहे और उनके किरायेदारों को भी धमकाते रहे कि 31 मार्च के बाद सबका सामान फेंक जिसके कारण बाकी किरायेदार डर के मारे किराया भी नहीं दे रहे है जिस से पुनीत का बहुत भारी नुकसान हुआ है।कल देर शाम 11 बजे पुनीत के मेनेजर ने लगभग 11 बजे फोन कर के बताया कि एलांते माल के कर्मचारी अभिषेक शर्मा व नितिन सब कर्मचारियों व किरायेदारों को धमकाने लगे कि सामान बाहर फेंक देंगे और सब दुकानों पर नोटिस चिपका दिया इस दौरान मेरे मैनेजर ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया गौरतलब है कि मामला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में विचाराधीन है व कोर्ट से बिना इजाजत के एलांते मॉल फूड कोर्ट को खाली नहीं करवा सकता।
पुनीत गुप्ता ने एलांते मॉल प्रबंधन के गुंडागर्दी के रवैये के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कंप्लेंट करके उचित कार्रवाई की मांग की है , हालांकि मामले में डी डी आर भी दर्ज कर ली गयी है, व अयान फ़ूड को आश्वासन दिया गया है कि जब तक कोर्ट से मामला साफ नहीं हो जाता तब तक माल प्रबंधन अयान फ़ूड को तंग परेशान नहीं कर सकता ।