हिमाचल महासभा द्वारा बाबा बालक नाथ की चौकी का आयोजन 3 मई को
श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ, दयोटसिद्ध (गुफा) के प्रमुख गद्दीनशीं श्री श्री 1008 महन्त राजेन्द्र गिरी जी महाराज भी पधारेंगे
चण्डीगढ़ : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की मासिक बैठक संस्था के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में श्री मुनि जी मन्दिर, सैक्टर 23 में हुई जिसमें महासभा के सभी पदाधिकारियों के साथ मिल कर महासभा द्वारा आयोजित करवाए जा रहे वार्षिक महोत्सव के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। इस वार्षिक समारोह में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ, दयोटसिद्ध के प्रमुख गद्दीनशीं श्री श्री 1008 महन्त राजेन्द्र गिरी जी महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि पधारने की स्वीकृति दे दी है। ये जानकारी देते हुए संस्था के महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभा द्वारा बाबा बालक नाथ जी की चौकी का सैक्टर-27 के सनातन धर्म मंदिर में 3 मई को आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमानुसार 3 मई को सुबह सवा नौ बजे धूणा एवं ध्वजा पूजन के बाद दस बजे ज्योति प्रचंड होगी और दोपहर अढ़ाई बजे आरती की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बीआरएन ग्रुप (हिमाचल वाले) और विजय रत्न मौदगिल बाबा का गुणगान करेंगे।
इस अवसर पर सोविनियर और विक्रमी संवत् कैलेंडर का भी विमोचन किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर 12 बजे से भंडारा (हिमाचली धाम) बरताया जाएगा। इसमें भी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ, दयोटसिद्ध (गुफा) के प्रमुख गद्दीनशीं श्री श्री 1008 महन्त राजेन्द्र गिरी जी महाराज विशेषतौर पर पधारेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभा द्वारा बाबा बालक नाथ जी की चौकी का सैक्टर-27 के सनातन धर्म मंदिर में 3 मई को आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमानुसार 3 मई को सुबह सवा नौ बजे धूणा एवं ध्वजा पूजन के बाद दस बजे ज्योति प्रचंड होगी और दोपहर अढ़ाई बजे आरती की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बीआरएन ग्रुप (हिमाचल वाले) और विजय रत्न मौदगिल बाबा का गुणगान करेंगे।
इस अवसर पर सोविनियर और विक्रमी संवत् कैलेंडर का भी विमोचन किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर 12 बजे से भंडारा (हिमाचली धाम) बरताया जाएगा। इसमें भी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ, दयोटसिद्ध (गुफा) के प्रमुख गद्दीनशीं श्री श्री 1008 महन्त राजेन्द्र गिरी जी महाराज विशेषतौर पर पधारेंगे।