Chandigarh March 24, 2022
दिनांक 24 मार्च 2022 को पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में एन.एस.एस सात दिवसीय
विशेष शिविर की शुरुवात हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री
एम.एम जोशी सचिव, कुलपति पंजाब यूनिवर्सिटी रहे। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को
इस सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग लेने के लिए बधाई दी और अपने संबोधन में
कहा कि एन.एस.एस के स्वयंसेवकों के द्वारा हमेशा से ही समाज में बदलाव लाने के
लिए प्रयास किया गया है जोकि काफी सरहानीय है। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में
विशिष्ठ अतिथि के रूप में एन.एस.एस कॉर्डिनेटर पीयू प्रो.अश्वनी कौल व सामाजिक
कार्य विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ.गौरव गौड़ रहे। दोनो ही विशिष्ठ अतिथियो ने
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी को इस कैंप के माध्यम से समाज
कल्याण के कार्य करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करना है और भविष्य में भी
हमें समाज में आगे आकर समाज कल्याण के कार्यों के लिए अग्रसर रहना है।
कार्यक्रम के प्रथम दिन पर दातरी फाउन्डेशन की टीम से अनुराधा टंडन आए।
जिन्होंने सभी स्वयंसेवकों को शरीर में रक्त से संबंधित जानकारी दी ताकि हम
विभिन्न तरह की ब्लड कैंसर की बीमारियो से बच सके। इस अवसर पर एन.एस.एस के सभी
कार्यक्रम आधिकारी डॉ.रोहित कुमार शर्मा, डॉ.लोकेश कुमार, डॉ.विवेक कपूर,
डॉ.रिचा शर्मा, डॉ.भारती गर्ग सभी के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत व
धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस स्वयंसेवक सरताज सिंह, अमित कुमार,
विशाल, गौरीश आदि मौजूद रहे।