Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता को पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी कर रिटर्न गिफ्ट दिया है।

0
59

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता को पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी कर रिटर्न गिफ्ट दिया है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एकदम से 50 रुपये की बढ़ोतरी करना अपने आप में रिकॉर्ड है। जिस तरीके से पेट्रोल-डीजल के दाम फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं, इससे महंगाई और बढ़ेगी। इसके लिए लोगों को तैयार रहना होगा।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि जब भी पेट्रोल-डीजल या रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होती है तो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने लगती है। सरकार कहने लगती है कि यह बढ़ोतरी तो पेट्रोलियम कंपनियों ने की है। लेकिन, जब कभी लोगों का विरोध बढ़ता है तो दामों में वृद्धि पर ब्रेक लगा दी जाती है या कुछ कम कर दिए जाते हैं।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लगातार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों को पिछले 137 दिन सिर्फ इसलिए ब्रेक लगाकर रखा गया, ताकि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की न खानी पड़ जाए। जनता को बहकाकर वोट हासिल करने के बाद शपथ ग्रहण से पहले ही जिस तरीके से अब दामों में बढ़ोतरी की गई है, उससे साफ पता चलता है कि भाजपा को जनता से कोई सरोकार नहीं है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के हर रोज बढ़ने वाले दाम अब जल्दी ही रूकने वाले नजर नहीं आ रहे हैं। भाजपा ने जब मई 2014 में सत्ता संभाली तो पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क केवल 9.20 रुपये प्रति लीटर और 3.46 रुपये प्रति लीटर पर था, जिसमें भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल पर 18.70 प्रति लीटर और डीजल पर 18.34 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है, जो यूपीए की तुलना में क्रमशः 203 और 531 प्रतिशत ज्यादा है। भाजपा सरकार ने बार-बार पेट्रोल और डीजल पर करों में वृद्धि करके जनता से आठ साल में 26 लाख करोड़ रुपए वसूले हैं। जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी, तब भारत की तेल कंपनियों को कच्चा तेल 108 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल मिल रहा था, आज भी 108.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है। उस समय पेट्रोल व डीजल क्रमशः 71.41 और 55.49 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध था, जो आज क्रमशः 96.21 और 87.47 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का असर सीधे तौर पर देश के हर नागरिक पर पड़ने वाला है। माल भाड़ा, किराया समेत तमाम तरह की सेवाएं महंगी होने की संभावना बन गई हैं। ऐसा होने पर रोजमर्रा प्रयोग होने वाला सामान, राशन, करियाना, कपड़े आदि सब कुछ और महंगा हो जाएगा। जिसका असर सीधे तौर पर हर घर पर पड़ने वाला है।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रसोई गैस के दामों में एकमुश्त 50 रुपये की बढ़ोतरी से केंद्र सरकार का महिला विरोधी चेहरा उजागर होता है। इस बढ़ोतरी से आम जनता पर और बोझ पड़ेगा एवं गृहणियों का रसोई का बजट गड़बड़ाने लगेगा। यूपीए की सरकार में एलपीजी का अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 2012-2013 और 2013-2014 में 885.2 और 880.5 यूएस डॉलर था, लेकिन यूपीए की सरकार महंगे भाव से एलपीजी को खरीदकर आम जनता को भारी सब्सिडी देकर केवल 399- 414 रुपए प्रति सिलेंडर के भाव में देती थी। मगर आज भाजपा सरकार 5 प्रतिशत जीएसटी, बॉटलिंग शुल्क, एजेंसी कमीशन, परिवहन शुल्क लेती है और फिर कंपनियों के अपने लाभ में वृद्धि करती है और इस देश के गरीब लोगों से प्रत्येक सिलेंडर के लिए 949-1100 रुपये की मोटी राशि वसूल की जा रही है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा निर्मित यह महंगाई हमारे देश को आर्थिक बदहाली की ओर धकेल रही है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर की कीमतों को कांग्रेस-यूपीए सरकार की दरों पर लाया जाए और लोगों से यह बेशर्म लूट बंद हो।