सेंट जोन्स स्कूल में बेकार कागज रीसाइक्लिंग प्लांट स्थापित
बेकार कागज को फिर से रिसाइकल शीट में बदलने के लिए सेंट जोन्स स्कूल में एक बेकार कागज रीसाइक्लिंग प्लांट स्थापित किया गया , इस प्लांट का उपयोग विभिन्न परियोजनाओं के लिए किया जाएगा व् निकट भविष्य में, सीनियर कक्षाओं के छात्रों के लिए एक स्माल एंटरप्रेन्योर यूनिट का काम करेगा। इस परियोजना में छात्रों की भागीदारी उन्हें एक प्रोफेशनल वातावरण में काम करने और यह परियोजना न केवल उन्हें इनकम जेनेरेट करना सिखाएगी बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी सिखाएगी
इस रीसाइक्लिंग प्लांट को लगाने के पीछे स्कुल के ही ओल्ड स्टूडेंट जो की अब सिल्वर फ़र्न एजुकेशन कंसल्टेंट्स चलता है का विज़न है
इस अवसर पर एक युवा क्लाइमेट वारियर , अर्ना श्रीवास्तव उपस्थित थीं, जिन्हें हाल ही में स्मृति ईरानी, भारत की महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा ‘महिला विशिष्ट रत्न सम्मान 2022’ से सम्मानित किया गया था। । उन्होंने प्रिंसिपल, श्रीमती कविता सी दास को रिसाइकल्ड जूते भेंट किए, जिसे उन्होंने गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे ( प्लास्टिक की बोतलें और पुराने टायर ) से तैयार किया,
इस अवसर पर प्रिंसिपल कविता सी दास ने कहा की , “ये युवा ही हैं जो हमारा कल हैं। अर्ना जैसी स्टूडेंट को पर्यावरण और अपनी पीढ़ी के भविष्य के लिए संघर्ष करते हुए देखना बहुत खुशी की बात है। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि हम दोनों सेंट जॉन से ही हैं!”।