नैशनल विंटर अलिम्पिक गेम्ज़- आइस स्केटिंग कोच कैम्प का शानदार समापन।
गुरुग्राम
06-03-22
(रविवार)
श्रीमति रश्मि राय ।
Day 5- नैशनल आइस स्केटिंग कोच कैम्प का ISKATE by Rosette, एम्बियनस मॉल , गुरुग्राम ।
श्री आर॰के॰गुप्ता सर , प्रेसिडेंट, नैशनल आइस एसो० ने बताया की आने वाले दिनो में ओर नैशनल आइस ट्रेनिंग कैम्प लगाए जाएँगे। हर राज्य से पाँच खिलाड़ी को चुनकर नैशनल ट्रेनिंग में समिल किया जाएगा।
श्री जें.एस. साहनी, जेनरल सेक्रेटेरी, नैशनल आइस एसो० , ने आज आइस ट्रेनिंग पर फोकस, प्रैक्टिकल
(व्यावहारिक ज्ञान) व (थियोरी)सिद्धांत पर पेपर लिया है।
श्रीमति बरखा भाटिया जी, नैशनल टेक्निकल डिरेक्टर, श्रीमति रश्मि चौकसे राय, नैशनल ऑफ़िसियल, वाइस प्रेसिडेंट, हरियाणा आइस एसो॰ ने बताया कि विंटर अलिम्पिक गेम्ज़ में ऑफ़- आइस व ऑन- आइस दोनो ही खिलाड़ियों को योग्य शिक्षा देती है।जो खिलाड़ी प्रैक्टिकल
(व्यावहारिक ज्ञान) व सिद्धांत को पूर्ण किया तथा परीक्षा उत्तीर्ण किया उन खिलाड़ीयो को आज कैश ₹2000/- पुरस्कार राशि व सर्टिफ़िकेट
नैशनल आइस एसो॰ की तरफ़ से प्रदान किए गए है।
आप सभी को ज्ञात होगा कि ये कैम्प 02-03-22 से 06-03-22 तक चला।
कुल 120 नैशनल कोच ने कैम्प में भाग लिया है।कैम्प में दिल्ली, हरियाणा, कारगिल, गुजरात, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, तेलंगाना, आन्ध प्रदेश, उत्तर- प्रदेश, मध्य- प्रदेश, छातीसगढ़, राजस्थान, असम, महाराष्ट्र, बिहार से खिलाड़ी आए थे।
श्री करण राय जी ने बताया कि हम हर साल राज्य व राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैम्पीयन्शिप ISKATE by Roseate
अंबियंस मॉल गुरुग्राम में करवाते है। उन्होंने बताया कि
दिन प्रति दिन ये विंटर अलिम्पिक खेल लोगों में लोकप्रिय होता जा रहा ।
नैशनल कैम्प कोच श्री रवि धिलन, श्री चंदरभान, श्री तनिष्क खण्डेलवाल, श्री सुजल साहू ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सहारना की व
खिलाड़ियों को गर्मजोशी से प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कई राज्यों से आए खिलाड़ियों ने ऑफ़- आइस व ऑन- आइस दोनो प्रैक्टिकल
(व्यावहारिक ज्ञान) व सिद्धांत को पूर्ण से सिखा।