‘जिज्ञासा विज्ञान महोत्सव 2022’ में इन्फेंट जीसस स्कूल के छात्रों ने किया पहला स्थान हासिल
मोहाली
इन्फेंट जीसस कान्वेंट स्कूल मोहाली के दसवीं कक्षा के छात्रों ने एक बार फिर से शहर व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक रचनात्मक प्रतियोगिता- ‘जिज्ञासा विज्ञान महोत्सव 2022’ में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।
इस प्रतियोगिता के लिए स्कूल से केवल छह छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया। साइंस फिक्शन पर आधारित कहानी लेखन प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के अतुल्य कुमार और इनायत बहल ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। वहीं दसवीं कक्षा के गुणाक्ष शर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की श्रेणी के तहत वीडियो बनाने के लिए तीसरा स्थान हासिल किया व 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार जीता।
स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर वनिथा वीना ने प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी और अन्य छात्रों को भी रचनात्मकता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एटीएल लैब का अधिकतम उपयोग नवोदित वैज्ञानिकों के लिए एक महान मंच के रूप में काम कर सकता है।