कविता पाठ उत्सव 2 मार्च को
मोहाली : मोहाली के भाषा जिला अधिकारी के दफ्तर, सेक्टर 76 जिला प्रबंधकीय भवन, डीसी कार्यालय की चौथी मंजिल, कमरा नं. 516 में, काव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। साहित्य संगम ट्राइसिटी ढकौली, जीरकपुर के संस्थापक-सरंक्षक प्रो. फूलचंद मानव ने सूचित किया कि बुधवार 2 मार्च को सवेरे 10.30 बजे, इसकी शुरूआत होगी। भाषा विभाग के सह निदेशक अमरिंदर सिंह इस अवसर पर मुख्य मेहमान और डीएलओ देविंदर बोहा, यहां खास मेहमान के तौर पर हाजिर रहेंगे।
भाषा विभाग पंजाब, पटियाला के सहयोग से साहित्य संगम ट्राइसिटी द्वारा आयोजित इस कविता पाठ उत्सव में पंजाबी, हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के कवि कवयित्रियां आमंत्रित हैं। विद्यार्थियों को साहित्य और कविता के प्रति लगाव समझाने के लिए काव्योत्सव परंपरा आरंभ की गई है। कविता, गीत, गजल, दोहे आदि सुनने और सुनाने की कला के प्रति रुझान पैदा हो, यही हमारा उद्देश्य है। चार भाषाओं के लगभग 12 कवियों-कवयित्रियों को इसके लिए बुलाया गया है। टेकचंद्र अत्री, सुधाकर प्रवीन और योगेश्वर कौर, साहित्य संगम की तरफ से इस आयोजन की तैयारी में कई दिनों से सक्रिय रहे हैं।