लायंस क्लब ने गऊशाला में दिन रात सेवा करने वाले कर्मठ कर्मचारियों को किया संम्मानीत। लायन दीपक कटारिया
लायंस क्लब गुड़गांव सिटी एवम लायंस क्लब दिल्ली दर्पण द्वारा गऊशाला में पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ अभियान चलाया। जसमे सभी से पॉलीथिन का प्रयोग कम से कम करने की अपील की। गुरूग्राम में बहुत सी गौमाता पॉलीथिन खाने से बीमार पड़ जाती है या उनकी जीवन यात्रा ही समाप्त हो जाती है। सरकार न तो पॉलीथिन को जला सकती है और न ही दबा सकती है क्योंकि कई वर्षों तक इनको गला नही सकते। लायन दीपक कटारिया ने कहा कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। लायंस क्लब ने गौशालाओं में सेवा कर रहे सभी कर्मचारियों को कपड़े के थैले देकर संम्मानीत किया एवम सभी से हाथ जोड़कर प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने को कहा। माननीय धर्मवीर तनेजा जी का हार्दिक आभार जिन्होंने हम सबका मार्गदर्शन एवम सहयोग किया। सभी गौभक्तों एवम गौमाताओं से लायंस क्लब के सदस्यों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।