अखिल विश्व पूर्वांचल परिवार ने चन्नी से माफी नामे की मांग
चंडीगढ़:
बुधवार देर रात अखिल विश्व पूर्वांचल परिवार के संयोजक मंडल की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक संयोजक प्रभु नाथ शाही की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चंडीगढ़ , कुरुक्षेत्र , बद्दी , पिंजौर पंचकूला , मोहाली, डेराबस्सी लुधियाना ,अमृतसर, देहरादून, हरिद्वार और दिल्ली से पूर्वांचल परिवार के संयोजक मंडल के सदस्य जुड़े जिसमें सर्वसम्मति से पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के प्रति दिए गए गलत वक्तव्य का घोर निंदा की गई। मंच पर मौजूद प्रियंका गांधी द्वारा भी इस तरह के वक्तव्य पर पूर्ण सहमति देने पर घोर असहमति जताई गई। संयोजक प्रभु नाथ शाही ने बताया कि अभी संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर
चन्नी उत्तर प्रदेश की धरती बनारस में पधारे थे और उनका बहुत ही सुंदर ढंग से स्वागत हुआ था शायद इस चीज को वह भूल गए और अपने राजनीतिक लाभ के लिए इतने गंदे वक्तव्य का प्रस्तुतीकरण किया जिससे पूरे देश के पूर्वांचल परिवार में आक्रोश का माहौल बना हुआ है और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की धरती पर अपने को वहां की बेटी बताती हैं और पंजाब के राजनीतिक मंच पर इस तरह वहां के लोगों का मखौल उड़ाती रही जो शर्मनाक है। शाही ने यह भी बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री को अच्छी तरह पता है की पंजाब के शासन और प्रशासन में पूर्वांचल के हर वर्ग का अहम योगदान है और आज भी उनके प्रशासन में वरिष्ठ पदों पर पूर्वांचल के लोग आसीन हैं जो उनके कार्यों को जन जन तक पहुंचाने में मदद क
करते हैं, लेकिन इस तरह का संकुचित विचार प्रस्तुत करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। संस्था के सह संयोजक गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि अपने इस गलत वक्तव्य के लिए चन्नी साहब को जल्द से जल्द पूर्वांचल समाज से माफी मांगते हुए अपने इस वक्तव्य को वापस लेना चाहिए और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी इस गलती का एहसास आगे आकर करना चाहिए नहीं तो आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कुरुक्षेत्र से संस्था के सह संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि अगर इस वक्त पर जल्द से जल्द माफीनामा नहीं होता है तो इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उठाया जाएगा और कांग्रेस को सबक सिखाने का काम करेंगे। संस्था के उप संयोजक लोकेश सौरभ ने बताया यह हमारी संस्था गैर राजनीतिक है लेकिन पूर्वांचल के लोगों के प्रति इस तरह के वक्तव्य को हम सह नहीं सकते और अगर कांग्रेश अपनी गलती को आगे आकर नहीं मानती तो हम सब कांग्रेस का विरोध चुनाव में घूम घूम कर करेंगे। इस बैठक में पंकज सिंह संजय कुमार सूरज कुमार आर एस यादव भी जुड़े और अपनी आपत्ति दर्ज कराई।