Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

आज हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी बैंक के 75 दिन गोल्डन जुबली दिन होने पर आज का भोजन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान श्री संजीव कुमार जी बल्हारा एसीपी ट्रैफिक गुडगांव रहे

0
381

आज हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी बैंक के 75 दिन गोल्डन जुबली दिन होने पर आज का भोजन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान श्री संजीव कुमार जी बल्हारा एसीपी ट्रैफिक गुडगांव रहे
समारोह की अध्यक्षता जाने-माने वकील एडवोकेट श्री R L शर्मा अध्यक्ष पुलिस शहिद फाउंडेशन हरियाणा रहे
अति विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री पी के गुप्ता जी फेडरेशन ऑफ इं इंडियन इंडस्ट्री फेडरेशन के अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री दीपक मैनी जी रहे

समारोह में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में श्री राजकुमार राव जी अध्यक्ष सीनियर सिटीजन क्लब गुडगांव ने समारोह की शोभा बढ़ाई
तथा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया
समारोह में मुख्य अतिथि श्री संजीव बल्हारा जी ACP T ने फरमाया कि मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताएं रोटी कपड़ा और मकान होती है मकान के बिना तो आदमी  महीनों सप्ताह रह सकता है कपड़ा के बगैर भी आदमी एक ही कपड़ा में 3/4 दिन निकाल सकता है पर  रोटी के बगैर आदमी 1 दिन से ज्यादा नहीं निकाल सकता इसलिए रोटी इन 3 मूलभूत आवश्यकताओ में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है
उन्होंने कहा कि उन्हें जानकर बहुत बड़ी खुशी हो रही है कि आज हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी बैंक का 75 वां दिन पूरा कर रहा है सदा इस अवसर पर श्री संजीव बल्हारा साहब ने अपनी नेक कमाई से महीना में 2 दिन का भोजन अपने कर कमलों द्वारा देने की घोषणा की
श्री पी के गुप्ता  अति विशिष्ट अतिथि ने भी हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी बैंक के बारे में कुछ ऐसे विचार प्रकट किए रोटी को मूलभूत आवश्यकता बताएं और कहा कि वह भी  महीने में 2 दिन फेडरेशन की तरफ से बना बना भोजन पुलिस पब्लिक रोटी बैंक को उपलब्ध कराएंगे  और स्थान व समय बारे में निर्णय बाद में ले लेंगे
समारोह के अध्यक्ष श्री आर एल शर्मा जी ने सभी व्यक्तियों का सोमवार में पधारने पर धन्यवाद दिया किया और और कहा कि हम रोटी बैंक को सुचारू रूप से चलाने में किसी तरह की कोई कमी महसूस नहीं होने देंगे और अपनी तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
अंत में हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी बैंक के प्रधान सेवक चंद्र प्रकाश भारद्वाज रिटायर्ड इंस्पेक्टर राष्ट्रपति पुलिस मेडल अवॉर्डी ने बताया कि हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी बैंक श्रीमान श्री एस के जाधव साहब आईपीएस एडीजीपी हरियाणा निदेशक नारकोटिक ब्यूरो के आशीर्वाद से हरियाणा में मधुबन करनाल कुरुक्षेत्र फरीदाबाद में रोटी बैंक चलाए जा रहे हैं त्
और 5 दिसंबर 2021 से इस बैंक की शाखा के तौर पर गुड़गांव में भी शुरुआत हो चुकी है उस दिन से लगातार आज तक करीब-करीब 240/250 व्यक्तियों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार इसे जारी रखेंगे और उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों व अतिथि मुख्य अतिथि आदि का समारोह में शामिल सदस्यों का धन्यवाद किया
आज के इस समारोह में मुख्य रूप से श्री अंबिका प्रसाद जी सीनियर सेनेटरी ऑफिसर MCG श्री  घनश्याम  जी रिटायर्ड पुलिस अफसर श्री विजय  शांडिल्य जी रिटायर्ड पुलिस अफसर श्री रामकिशन जी भावी सरपंच अकलीमपुर मास्टर सुरेंद्र शर्मा पटेल नगर श्रीमती मीना अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता मियांवाली कॉलोनी श्रीमती निर्मला भारद्वाज धर्मपत्नी प्रधान सेवक व श्रीमती मंजू जांगड़ा पुलिस लाइन गुड़गांव इत्यादि ने भोजन वितरण समारोह में भाग लिया