पुलवामा हमले में शहीद सैनिको के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 148 यूनिट ब्लड एकत्र
चण्डीगढ़ : शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वन वे फाउंडेशन के साथ मिलकर पुलवामा हमले में शहीद सैनिको के सम्मान में रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेन्टर, सेक्टर 37 में 21वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे रोटरी एंड ब्लड बैंक की मेडिकल टीम द्वारा कुल 148 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में शहीद सैनिको के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे और ट्रस्ट द्वारा उनका भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में प्रवीन कुमार सिन्हा ( एडीजीपी, जेल, पंजाब ) तथा नार्थ वेस्ट सेक्टर सीआरपीएफ के डीआईजी. नरिंदर पॉल मौजूद रहे। साथ ही साथ रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करने के लिए पूर्व लोकसभा सदस्य और सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया सत्य पाल जैन, चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल रंजू प्रसाद, पूर्व मेयर देवेश मोदगिल, कौंसिलर रामचंदर यादव, कौंसिलर योगेश ढींगरा, कौंसिलर पूनम, शशि शंकर तिवारी, मीना चड्डा, हरिशंकर मिश्रा, सतिंदर सिंह, सोनी गोयल, नरेश कोहली, राघवेंद्र यादव, मदन यादव, रेनू रोहिल्ला, कमल किशोर शर्मा, महिंदर नाथ दुबे, पीजीआई के अलग अलग विभागों के विभागाध्यक्ष उज्जवल कुमार सिंह, राजीव मेहता, विष्णु यादव, डीके सिंह, भोला राय, शिवानंद मिश्रा, राज पांडेय, शक्ति श्रीवास्तव, अल्का अग्रवाल, दुर्गा वाहिनी की पूरी टीम, उमेश मौर्या, सोनू सेठी, नरिंदर, नीना, पंकज, राजीव पांडे आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा ट्रस्ट की इस नेक पहल के लिए सभी ने प्रशंसा की। सभी रक्तदाताओ को ट्रस्ट के संचालकों संजय कुमार चौबे व सरोज चौबे द्वारा प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।