प्रॉपर्टी टैक्स कैंपों का नागरिक उठा रहे हैं लाभ
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं विशेष कैंप
गुरूग्राम, 8 फरवरी। नागरिकों को उनके आसपास के क्षेत्रों में सुविधा प्रदान करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगाए जा रहे प्रॉपर्टी टैक्स कैंपों का गुरूग्राम के नागरिक लाभ उठा रहे हैं। नागरिक इन कैंपों में अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी शिकायतों एवं त्रुटियों का भी समाधान करवा रहे हैं। इन कैंपों को लगाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा सभी जोनल टैक्सेशन ऑफिसरों को निर्देश दिए गए थे।
इसी कड़ी में मंगलवार को बीपीटीपी स्पेसियो, पार्क सेरेन सैक्टर-37डी, पुरी डिप्लोमैटिक ग्रीन्स सैक्टर-110ए, ग्लैक्सी होटल एंड स्पा सैक्टर-15 पार्ट-2, सैक्टर-31, ओकस क्वैंटम सैक्टर-51, दा पाम स्प्रिंग प्लाजा डीएलएफ-5 में प्रॉपर्टी टैक्स कैंपों का आयोजन किया गया। इन कैंपों के आयोजन में जोनल टैक्सेशन ऑफिसर विजय कपूर, दिनेश कुमार, देवेन्द्र कुमार एवं समीर श्रीवास्तव की टीमों ने मौके पर मौजूद रहकर नागरिकों को प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित सेवाएं उपलब्ध करवाई। कमर्शियल क्षेत्रों में लगाए गए कैंपों में ट्रेड लाईसैंस से संबंधित सुविधा भी व्यापारियों को प्रदान की जा रही है।
आगामी दिनों में लगाए जाने वाले कैंपों की जानकारी देते हुए निगमायुक्त ने बताया कि बुधवार, 9 फरवरी को तक्षशिला हाईट्स अपार्टमैंट सैक्टर-37सी, रेल विहार सैक्टर-15 पार्ट-2, जेएमडी पैसिफिक स्क्वेयर सैक्टर-16, सैंट्रल पार्क-1 डीएलएफ -5, वीरवार 10 फरवरी को तक्षशिला हाईट्स सैक्टर-37सी, विंडचैंट सैक्टर-112, पालम विहार व्यापार केन्द्र, टाटा प्रिमांते अपार्टमैंट सैक्टर-72, एलेमैंट वन सैक्टर-49, दा मैगनोलियाज डीएलएफ-5, शुक्रवार 11 फरवरी को तक्षशिला हाईट्स सैक्टर-37सी, सैलीब्रेटी होम अपार्टमैंट पालम विहार, एमवीएल सैक्टर-15 पार्ट-2, पिनैकल अपार्टमैंट डीएलएफ-5, शनिवार 12 फरवरी को जारा आवास सैक्टर-104, विजय रतन विहार सैक्टर-15 पार्ट-2, माईलस्टोन एक्सपेरियन सैंटर सैक्टर-15 पार्ट-2, साऊथ सिटी-2, जेएमडी मेगापोलिस सैक्टर-48, दा पार्क पैलेस अपार्टमैंट डीएलएफ-5 तथा रविवार 13 फरवरी को दा कैलेडियम सैक्टर-109 में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 31 मार्च 2022 तक संपूर्ण बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने वालों को ब्याज माफी का लाभ दिया जा रहा है। जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं की है, वे उनके क्षेत्रों में लगने वाले कैंपों या नगर निगम कार्यालयों या ऑनलाईन माध्यम से भुगतान करके ब्याज माफी योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि कमर्शियल क्षेत्रों में लगाए जाने वाले कैंपों में प्रॉपर्टी टैक्स के साथ-साथ ट्रेड लाईसैंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
0 0 0