योग हर खिलाड़ी को करना चाहिए : तेजदीप सिंह सैनी
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स-42 में लॉन टेनिस खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों ने सूर्य नमस्कार अभ्यास एवं प्रदर्शन किया
चण्डीगढ़ : भारत अपनी आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी संबंध में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन, पतंजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती, गीता परिवार और हार्टफुलनेस एक साथ मिलकर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार प्रकल्प में आगे बढ़ रहे हैं। चण्डीगढ़ भी इस दिशा में बढ़ते हुए अपना सहयोग दे रहा है, इसमें न केवल विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय बल्कि कई महाविद्यालयों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इन्हीं के साथ कई खेल से संबंधित एसोसिएशन, एकेडमी एवं सेंटर्स ने भी अपना उत्साह एवं जोश दिखाया है। इस प्रकल्प में न केवल शिक्षा विभाग बल्कि खेल विभाग भी सहयोग कर रहा है। इसी संबंध में रथ सप्तमी के अवसर पर चंडीगढ़ खेल विभाग के स्पोर्ट्स कंपलेक्स-42 में लॉन टेनिस खिलाड़ियों एवं उनके खेल प्रशिक्षकों ने सूर्य नमस्कार अभ्यास एवं प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार प्रदर्शन के दौरान डायरेक्टर स्पोर्ट्स तेजदीप सिंह सैनी ने बताया कि योग हर खिलाड़ी को करना चाहिए, उन्होंने इसके महत्व को साझा करने हेतु सूर्य नमस्कार प्रकल्प को एक अच्छा कदम बताया।चण्डीगढ़ के नोडल ऑफिसर जितेंद्र सिंह ने बताया की सूर्य नमस्कार के प्रसार हेतु नियमित रूप से चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन हमेशा तत्पर रहेगी। इस मौके पर शुभम कंबोज एवं परवीन कुमार लॉन टेनिस कोच भी शामिल रहे।