हामिद अंसारी राष्ट्र विरोधी बयान की माफी मांगे :राष्ट्रीय सैनिक संस्था
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी जी को एनसीआर के संयोजक राजीव जोली खोसला ने बात करके उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि1947 में जब विभाजन हुआ तो हिंदुस्तान और पाकिस्तान बना हिंदुस्तान का मतलब हिंदुओ का स्थान पाकिस्तान का मतलब मुस्लिमों का स्थान गांधी जी द्वारा करोड़ों रुपए पाकिस्तान को दिए गए थे द्वारा मगर फिर भी75 साल हो गए हिंदुस्तान में जितनी मान्यता मुसलमानों को दी जो कि पाकिस्तान में भी नहीं मिली यह कड़वा सच हैयह और आज पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या ना के बराबर हैजबकि भारत में 18 से 20% मुस्लिम समाज ऐशो आराम कर रहा है हर प्रकार की सब्सिडी मुस्लिम वर्ग को मिलती है यह हामिद अंसारी जी भूल गए क्या वह आए दिन राष्ट्र विरोधी विवादित बयान देते रहते हैंअगर ऐसा मुस्लिम वर्ग सोचता है तो सभी हिंदुओं को एकजुट हो जाना चाहिए और जैसा वह सोचते हैं वैसा कर दिखाना चाहिए राष्ट्रीय सैनिक संस्था हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई राष्ट्रवादी देशभक्तों की संस्था है जो ऐसे विवादित बयान देने वालों को हिंदुस्तान की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी उपराष्ट्रपति हामिद अंसारीअपने बयान पर माफी मांगनी चाहिएअन्यथा भारत को छोड़ देना चाहिए