इस रविवार ई-राहगिरी का होगा आयोजन
– आप अपने घर से ही वर्चुअल माध्यम से जुडक़र ले पाएंगे राहगिरी का आनन्द
गुरूग्राम, 21 जनवरी। कोविड-19 के प्रसार और नए प्रतिबंध लगने के कारण निकट भविष्य के लिए राहगिरी दिवस की मेजबानी करने में असमर्थता के कारण अब फिजीकल राहगिरी की बजाए इस रविवार को ई-राहगिरी का आयोजन किया जा रहा है, ताकि सडक़ सुरक्षा और वायु प्रदूषण के मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत जीवित रह सके। ई-राहगिरी में शामिल होने के लिए ऑनलाईन लिंक https://forms.gle/QtL5dLUcG9Ab9VbT9 पर क्लिक करें।
इस बारे में जानकारी देते हुए राहगिरी फाऊंडेशन की तरफ से बताया गया कि इस रविवार, 23 जनवरी को प्रस्तावित 2 घंटे की अवधि के लिए प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ई-राहगिरी आयोजित की जाएगी। ई-राहगिरी में आप अपने घर से वर्चुअल माध्यम से जुडक़र विभिन्न कार्यक्रमों का आनन्द ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-राहगिरी में ऑनलाईन जुम्बा व योग सत्र, सडक़ सुरक्षा, वायु प्रदूषण से संबंधित मुद्दों पर जानकारीपूर्ण वेबीनार, पेंटिंग प्रतियोगिता, लाईव व प्री-रिकॉर्डिड प्रोग्राम आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
0 0 0