चंडीगढ़ की दिवाज ने दिखाया रैंप पर जलवा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ की दिवाज के फैशन शो से नार्थ इंडिया की इंटरनेशनल क्वालिफाइड ब्यूटी और हेयर स्टाइलिस्ट रोहित शर्मा और यशपाल भाटिया ने हेयर बज लग्जरी सैलून की मोहाली में शुरुआत की। फैशन शो से पहले हेयर एक्सपर्ट्स द्वारा मॉडल्स के ड्रेपिंग, स्टाइलिंग व हेयर स्टाइलिंग का लाइव डेमोंस्ट्रेशन शो का आकर्षण रहा।
रोहित ने बताया कि करोना के बाद लोग सैलून जाने से डर रहे हैं इसीलिए हमने प्राइवेट, किट्टी , सैलून इन सैलून का कॉन्सेप्ट तैयार किया है।
यशपाल ने बताया कि लाइव डेमो इसीलिए किया ताकि सभी को स्टाइलिंग , मेकअप व हेयर डू की महत्ता व आवश्यकता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा सके ।
गौरतलब है कि हेयर बज के रोहित व यशपाल समय समय पर ग्रूमिंग की लाइव वर्कशॉप लगा कर महिलाओं को स्टाइलिंग की बारीकियों का प्रशिक्षण देते रहते हैं ।
लांच के मौके पर शैली तनेजा व सुष्मिता सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ फैशनेबल शहर है और यहां इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड के ब्यूटी सैलून की आवश्यकता है। इसी वजह से पब्लिक की मांग पर हेयर बज मोहाली सेक्टर 80 में खोला गया।