पुराने व सदाबहार गानों से सजी शाम ने मंत्र मुग्ध किया श्रोताओं को
चंडीगढ़ 17 दिसम्बर 2021: पुराने और सदाबहार व दिल छू जाने वाले फिल्मी गाने किसे पंसद नही हैं इन्हीं गानों की जब गायकों ने मंच पर प्रस्तुति दी तो श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गये। मौका था म्यूजिकल इवनिंग कार्यक्रम का जो कि स्थानीय चंडीगढ प्रेस क्लब, सेक्टर 27 में एनजीओ सिटीजनं अवेयरनेस ग्रुप (सीएजी ) के मा सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें गायकों ने लेजेंड्स बॉलीवुड सिंगर मो. रफी, मुकेश, किशोर कुमार, लता मंगेशकर, मन्ना डे व आशा भोसले के भूले बिसरे गानों की प्रस्तुति दी गई।
सिटीजनं अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस भव्य संगीतमयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन ने शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में गायक रिशु अरोड़ा, जानी-मानी एंकर शैली तनेजा ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों का सिटीजनं अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा ने फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन ने कहा कि ये शाम करोना महामारी से पहले के दिनों को याद दिलाने वाली यादगारी शाम बन गई है। जैन ने कार्यकम की प्रशंसा करते हुए कहा कि म्यूजिक के लिए तो बिना प्रशिक्षण भी सुर आजमाए जा सकते हैं उन्होंने कहा कि म्यूजिक से बेहद सुकून मिलता है व इंसान कुछ देर गम भुलाकर जी पाता है।
पुराने व सदाबहार गानों की प्रस्तुति में गायकों में सुरदर्शन खाती, रिशु अरोड़ा, मनमोहन लखेड़ा, अनुराधा शर्मा, केएस कौशल, कंचन भल्ला व अन्यों ने अपने सुरों से श्रोताओं का समां घंटों बांधे रखा।
कार्यक्रम के समापन पर सुरिंदर वर्मा ने उपस्थित सभी श्रोताओं और गायकों का आभार प्रकट किया और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।