एक शाम स्वच्छता के नाम के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश
– नगर निगम गुरूग्राम एवं इकोग्रीन एनर्जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मशहूर सिंगर पदमजीत सहरावत के गीतों पर झूमे शहरवासी
– गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला गजेसिंह कबलाना सहित विभिन्न निगम पार्षदों एवं अधिकारी रहे उपस्थित
गुरूग्राम, 21 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम एवं इकोग्रीन एनर्जी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक शाम स्वच्छता के नाम के माध्यम से एक ओर जहां स्वच्छता का संदेश दिया गया, वहीं दूसरी ओर मशहूर सिंगर पदमजीत सहरावत के गीतो का शहरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला गजेसिंह कबलाना, निगम पार्षद महेश दायमा, अनूप सिंह, अश्विनी शर्मा, योगेन्द्र सारवान, सुनील गुर्जर, मनोनीत पार्षद मनीष वजीराबाद, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. वैशाली शर्मा, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री एवं इकोग्रीन एनर्जी के डिप्टी सीईओ संजय शर्मा ने सिंगर पदमजीत सहरावत का स्वागत किया। कार्यक्रम में पदमजीत सहरावत ने अपने गीतों के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने तथा कचरा अलग-अलग करने का संदेश दिया। यही नहीं, उन्होंने पुराने फिल्मी गीतों पर उपस्थित श्रोताओं को खूब झुमाया तथा तालियां बटौरी। उन्होंने कई हरियाणवी गीत भी प्रस्तुत किए तथा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत केसरी के माध्यम से हमारे वीर सैनिकों को याद किया।
इस मौके पर मेयर मधु आजाद ने कहा कि स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण एवं पुनीत कार्य है। प्रत्येक नागरिक की भागीदारी इसमें बहुत ही जरूरी है। गुरूग्राम हम नागरिकों का है तथा हम सभी को इसे अपने घर की तरह स्वच्छ बनाए रखने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इधर-उधर कचरा ना फैंकें तथा ना ही दूसरों को फैंकने दें। अपने घर में ही गीला व सूखा कचरा अलग करें तथा होम कंपोस्टिंग को अपनाकर हरियाली बढ़ाने में भी अपना योगदान दें। जब हमारा शहर साफ रहेगा तथा हम नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे।
0 0 0