Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

कर भला हो भला प्रैस कल्ब (रजि.) कोटकपूरा का वर्ष 2022 के लिए हूआ चूनाव

0
371

कर भला हो भला प्रैस कल्ब (रजि.) कोटकपूरा का वर्ष 2022 के लिए हूआ चूनाव

-चरणदास गर्ग बने अध्यक्ष व रोहित आजाद बने वरिष्ट उपाध्यक्ष

कोटकपूरा, 20 दिसंबर ( रोहित आजाद ):- कर भला हो भला प्रैस कल्ब (रजि.) कोटकपूरा की एक मीटिंग वर्ष 2022 के लिए नए चूनाव के सबंधी सभी मैबरों की मौजूदगी में हूई। इस मीटिंग में वर्ष 2022 के लिए कल्ब के नए अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चूनाव किया गया। इसके अंतर्गत चरणदास गर्ग का वर्ष 2022 के लिए कल्ब के नए अध्यक्ष के लिए चूनाव किया गया।

मीटिंग मे उपस्थित सर्वप्रथम कल्ब के पूर्व अध्यक्ष बलजिंदर बल्ली द्वारा अपना प्रधानगी का त्याग पत्र देते हूए व अपनी पूरानी कार्यकारिणी टीम को भंग करते हूए कल्ब के नए अध्यक्ष चरणदास गर्ग को अपनी नई कार्यकारिणी टीम गठित करने के अलावा अध्यक्ष की अन्य जिम्मेवारियों के समूह अधिकार उन्हें सौंपे गए। कल्ब के नए अध्यक्ष चरणदास गर्ग ने उनको मिले हूए अधिकारों का प्रयोग करते हूए उन्होनें वर्ष 2022 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी टीम का गठन किया। जिसमें सुभाष महिता को कार्यवाहक अध्यक्ष, सुनील जिंदल को चेयरमैन, गुरप्रीत औलख को वाईस चेयरमैन, शाम सून्दर अरोड़ा, रोहित आजाद व डाॅ. जसकरण संधवां को वरिष्ट उपाअध्यक्ष, सतनाम सिंह को जनरल सचिव व बलजिंदर बल्ली को ज्योईंट सचिव, शशी भूष्ण को कोषाध्यक्ष व वरिंदरपाल सिंह को ज्योईंट कोषाध्यक्ष, चंद्र गर्ग को पीआरओ, दीपक महिता को प्रैस सचिव, ॠषि पलता को मुख्य सलाहकार, के. सी संजय व कमल कटारिया को सलाहकार, डाॅ. ललित शर्मा को परियोजना अध्यक्ष, जतिंदर कूमार शर्मा, राजू कंडा, संदीप कूमार नरूला, चंद्र प्रकाश अरोड़ा व जगदीश़ कपूर को कार्यकारी सदस्य नियूक्त किया गया। इस समय कल्ब के नए अध्यक्ष चरणदास गर्ग ने कहा कि कल्ब द्वारा उनको जो भी जिम्मेवारी सौंपी गई है वह उन्को पूरी लगन, ईमानदारी व तनदेही से निभाएंगे।