संजय टन्डन व भाजपा वार्ड 11 प्रत्याशीअनूप गुप्ता को सेक्टर 18 की मार्किट से मिला दुकानदारों का सहयोग व समर्थन
चंडीगढ़:- चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव को सिर्फ 11 दिन शेष रह गए हैं व सभी उम्मीदवार ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं व चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच रहा है । मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए उम्मीदवार जी जान से जुट चुके हैं। वार्ड नंबर 11 से भारतीय जनता पार्टी के युवा उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत सेक्टर 18 सी और सेक्टर 18 डी की मार्किट के डोर टू डोर प्रचार करते हुए दुकानदारों से अपने पक्ष में वोट मांगे। इस अवसर पर भाजपा चंडीगढ़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन भी विशेष तौर पर साथ थे। उन्होंने दुकानदारों से शहर और वार्ड में भाजपा द्वारा किये गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए, भाजपा के युवा उम्मीदवार को वोट देकर जिताने की अपील की।
*Sanjay Tandon and BJP ward 11 candidate Anoop Gupta assured full support of shopkeepers of Sector 18.
CHANDIGARH:- Only 11 days are left for the Chandigarh Municipal Corporation elections and all the candidates are trying best and election campaign is reaching at peak. The candidates are trying their best to reach out to the voters. Bharatiya Janata Party’s young candidate from Ward No. 11, Anoop Gupta, while campaigning door to door in Sector 18 C and Sector 18 D market as part of his election campaign today, sought votes from the shopkeepers in his favor. Sanjay Tandon, former president of BJP Chandigarh , was also specially accompanied on this occasion. He appealed to the shopkeepers to vote for the BJP’s young candidate, citing the development work done by the BJP in the city and ward.