सेक्टर-24 को विकास की जरूरत, अभी तक नहीं लगता सिटी ब्यूटीफुल का हिस्सा: सुरिंदर शर्मा
चंडीगढ़
10 दिसंबर 2021
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 12 से आज़ाद उम्मीदवार सुरिंदर शर्मा ने सेक्टर-24 का दौरा किया। उनके अनुसार सेक्टर-24 में अब भी काफी सुधार व विकास की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-24 का दौरा करने पर उन्होंने पाया कि यह सेक्टर चंडीगढ़ के बाकी सेक्टरों के मुकाबले काफी पीछे है व अब तक किसी भी पार्षद ने सेक्टर-24 की ओर ध्यान नहीं दिया है।
सुरिंदर शर्मा के अनुसार वे सेक्टर-24 में विकास करके उसे सिटी ब्यूटीफुल के बाकी सेक्टरों की तरह बहुत सुंदर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे सेक्टर-15 के लोग मेरा परिवार हैं वैसे ही मैं सेक्टर-24 के लोगों को भी अपना परिवार बनाना चाहता हूं। इसके लिए मैं रविवार दोहपर को सेक्टर-24 के निवासियों से मीटिंग करके उनकी सभी समस्याएं सुनूंगा व जल्द से जल्द उनका समाधान भी करूँगा।
सुरिंदर ने कहा कि समस्या चाहे सड़कों की हो, प्रूनिंग की हो, पार्क की या किसी निवासी को आने वाली कोई अन्य दिक्कत की, मैं हर समस्या के समाधान के लिए उपलब्ध रहूंगा व सबको अपने साथ लेकर चलूंगा। जैसे अन्य पार्षदों ने सेक्टर-24 को हमेशा नजरअंदाज किया है व वहां विकास के लिए कोई काम नहीं किया, मैं उसके विपरीत सेक्टर-24 के विकास को अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर रखूंगा।