चंडीगढ़, 04 दिसंबर।
बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में पुलिस ऑडिटोरियम, अंबाला में स्मरणोंत्सव का आयोजन किया गया। बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के राष्ट्रीय संयोजक कैप्टन प्रवीण डाबर इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री रोहित जैन स्मरणोंत्सव के संयोजक थे।
इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि 1971 की जंग पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के करिश्माई नेतृत्व लड़ी गई थी। इस युद्ध का इतिहास में विशेष स्थान है जिसके फलस्वरूप बांग्लादेश के रूप में एक नए देश का जन्म हुआ। इस युद्ध ने दक्षिण एशिया के इतिहास के साथ-साथ भूगोल को भी बदल कर रख दिया। इस युद्ध में पाकिस्तान के 90 हजार से भी अधिक सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसम्र्पण किया ऐसा दुनिया में इससे पहले कभी नहीं देखा गया था। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों को उनके स्वास्थ्य के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कार्यक्रम के माध्यम से सैनिकों के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि बांग्लादेश और भारत की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है, मगर आज की भाजपा सरकार द्वारा हमारे देश और बांग्लादेश के बीच संबंध खराब करने की कोशिशें की जा रही हैं। मोदी सरकार विदेश नीति को लेकर चाहे अपनी कितनी ही पीठ थपथपाए, लेकिन सच्चाई यह है कि जिन पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध हमेशा से ही मधुर रहे हैं, इस सरकार के नकारापन के कारण वो लगातार खराब हो रहे हैं। भाजपा सरकार को अपनी विदेश नीति पर फिर से विचार करना चाहिए।
इस अवसर पर बोलते हुए कैप्टन प्रवीण डाबर ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देश पर एवं श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देश भर में विजय दिवस पर स्वर्ण जयंती मना रही है और पूर्व सैनिकों में जाकर उन्हें सम्मानित कर रही है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन कर्नल रोहित चौधरी तथा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री रोहित जैन ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
कुमारी सैलजा तथा कैप्टन प्रवीण डाबर ने समारोह में उपस्थित 1971 की जंग में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को और शहीदों के परिजनों को शॉल और स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर 1971 की लड़ाई से संबंधित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई तथा एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
इस कार्यक्रम में 1971 की जंग में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौ. फूल चंद मुलाना, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव चौ. रामकिशन गुज्जर, विधायक श्रीमती शैली चाधरी व श्रीमती रेणु बाला, पूर्व मंत्री श्री बिजेन्द्र कादियान, पूर्व विधायक श्री जसबीर मलौर, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सुधा भारद्वाज, हरियाणा कांग्रेस सेवा दल की कार्यकारी मुख्य संगठक डा. पूनम चौहान, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज श्री निलय सैनी, श्रीमती किरण बाला जैन, श्री श्याम सुंदर बत्तरा, श्री संजय अग्रवाल, श्रीमती वेणु अग्रवाल, श्रीमती निर्मल चौहान, श्रीमती सुनिता शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।