कृष्ण लाल व प्रेम पाल चौहान ने भी बंसल के साथ-साथ चावला व जिंदल
गुरप्रीत हैप्पी व चमनलाल ने भी स्थानीय भाजपा नेतृत्व को जम कर कोसा
कांग्रेस-भाजपा के बागी उम्मीदवारों को जिताने के लिए काम करेंगे तिवारी
चण्डीगढ़ : पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष एवं चण्डीगढ़ कांग्रेस के पूर्व महासचिव शशिशंकर तिवारी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल पर उनके साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। उनके साथ मौजूद अन्य बागियों ने भी बंसल, स्थानीय कांग्रेस प्रधान सुभाष चावला व उपाध्यक्ष डीडी जिंदल पर जम कर प्रहार किये व भाई-भतीजावाद एवं वंशवाद को बढ़ावा देने के लिए कड़ी निंदा की।
तिवारी ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए जी-जान से काम किया व आए दिन पार्टी की ओर से जनता की समस्याओं को हल कराने को लेकर सक्रिय रहे व लाठियां, पानी की बौछारें भी सही एवं जेल यात्रायें भी कीं परन्तु बंसल ने उनके सारे योगदान को नकार दिया।
तिवारी ने कहा कि सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि 45 वर्षों से कांग्रेसी कृष्ण लाल प्रधान, पिछले लगातार तीन चुनावों में जीत हासिल करने वाली शीला फूल सिंह आदि के साथ भी नाइंसाफी की इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ कर कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के दमदार बागियों को जिताने के लिए ताकत झोंकेंगे।
उन्होंने अगले लोकसभा चुनावों में चण्डीगढ़ में तीसरे मोर्चे को खड़ा करने का भी ऐलान किया।
वार्ड नं. 3 से बागी कांग्रेसी उम्मीदवार कृष्ण लाल प्रधान ने बताया कि वे पिछले कई दशकों से पूरी निष्ठा से जुड़े हुए थे परन्तु उनके बजाए उस व्यक्ति को टिकट थमा दिया गया जिसकी पिछले चुनावों में जमानत तक जब्त हो गई जोकि कांग्रेस जैसी पार्टी के लिए बेहद शर्मनाक था। वार्ड नं 15 से बागी लड़ रहे प्रेम पाल चौहान ने बताया कि आखरी दिनों में उनसे पता नहीं क्यों डीडी जिंदल से अकेले में मिलने के निर्देश दिए गए। सभी ने पार्टी उपप्रधान जिंदल पर पार्टी का बेडा गर्क करने का आरोप लगाया।
उधर प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पूर्व भाजपाई व गाँव दड़वा के पूर्व सरपंच एवं वार्ड नं 9 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने भी पार्टी नेतृत्व पर इस वार्ड में योग्य उम्मीदवार की जगह बाहरी उम्मीदवार को थोपने के लिए निशाना साधा व जनभावनाओं को नज़रअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे भाजपा को आईना दिखा देंगे। हैप्पी, जो भाजपा किसान मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी रहें हैं, ने बताया कि वार्ड नं. 9 की सम्पूर्ण भाजपा इकाई बागी होकर उनके पीछे मजबूती से खड़ी है।
इस अवसर पर भाजपा के 9 नं. मंडल के पूर्व अध्यक्ष चमन लाल, पूर्व महामंत्री राम प्रकाश, पूर्व उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद, पूर्व कोषाध्यक्ष बब्बू वर्मा, पूर्व पंच व जिला ग्रामीण सचिव अजय पांड़े, समाज सेवक अरुण कुमार के साथ-साथ जिला कांग्रेस के पूर्व उपप्रधान रमेश चंद्र व महा सचिव बबलू भारती आदि भी उपस्थित रहे।
कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव भी शशिशंकर तिवारी के साथ जुड़े