नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
– जिंगल, फिल्म, पोस्टर, ड्राईंग, वॉल पेंटिंग और नुक्कड़ नाटक संबंधी होंगी प्रतियोगिताएं
– स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुधार, चार बिन सेग्रीगेशन, प्लास्टिक बैन, एक्यूआई में सुधार, थैला एवं बर्तन बैंक, होम कंपोस्टिंग व 5 आर होंगे विषय
– 15 दिसम्बर तक लिंक पर अपलोड करनी होंगी प्रविष्टियां
गुरूग्राम, 2 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें स्वच्छता एवं सुधार, चार बिन सेग्रीगेशन, प्लास्टिक बैन, एयर क्वालिटी इंडैक्स में सुधार, थैला एवं बर्तन बैंक, होम कंपोस्टिंग एवं 5 आर अर्थात रियूज, रिड्यूज, रिफ्यूज, रिपरपज एवं रिसायकल आदि विषय शामिल हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि प्रतियोगियों को बताए गए विषयों पर आधारित जिंगल, फिल्म, पोस्टर, ड्राईंग, वॉल पेंटिंग और नुक्कड़ नाटक तैयार करके 15 दिसम्बर तक संबंधित लिंक पर अपलोड करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए ई-मेल आईडी sbm@mcg.gov.in व वाट्सएप नंबर 9315394898 पर संपर्क कर सकते हैं। विजेता प्रविष्टियों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा निर्णायक मंडल द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्गों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके लिए तीन आयु वर्ग निर्धारित किए गए हैं, जिनमें प्रथम आयु वर्ग 10 से 17 वर्ष, द्वितीय आयु वर्ग 18 से 35 वर्ष तथा तृतीय आयु वर्ग 36 वर्ष से ऊपर का है। प्रतियोगी उपरोक्त विषयों पर कोई शॉर्ट फिल्म, जिंगल, पोस्टर और ड्राईंग, नुक्कड़ नाटक बनाकर निकाय द्वारा दिए गए लिंक और व्हाट्सएप नंबर पर भेजें। अपनी प्रविष्टियों के साथ अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता तथा ई-मेल आईडी अवश्य लिखना सुनिश्चित करें।
निगमायुक्त ने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें तथा गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने के लिए अपनी रचनाओं के माध्यम से अपना सुझाव दें।
0 0 0