Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

आज संविधान दिवस के पावन अवसर पर अखिल विश्व पूर्वांचल परिवार के द्वारा एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया

0
200

आज संविधान दिवस के पावन अवसर पर अखिल विश्व पूर्वांचल परिवार के द्वारा एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल वेटरन इंप्लाइज फोरम और ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ चंडीगढ़ के पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस वर्चुअल मीटिंग के दौरान भारत के पवित्र संविधान को निर्मित करने वाली संविधान सभा के सभी सदस्यों को शत शत नमन किया गया। मीटिंग के दौरान सदस्यों ने संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिन्हा और संविधान सभा के पूर्णकालिक अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद तथा प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं अन्य सभी सदस्यों को विशेष रुप से कोटि-कोटि नमन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही ने अपना विचार व्यक्त करते हुए बताए की, हमारा संविधान एक बहुत ही सबल और सशक्त आमजन का लोकतंत्र में एक शक्तिशाली हथियार है जिसके माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक का उत्थान एवं विकास संभव है। इस संविधान को बनाने में संविधान सभा के समस्त विद्वान जनों द्वारा विश्व के कई प्रमुख संविधान के अध्ययन के बाद लिखित रूप दिया गया जो एक तरह से सर्वकालिक और सार्वभौमिक है जिसमें संशोधन की भी गुंजाइश है।

इस दौरान ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ चंडीगढ़ के चेयरमैन विपिन शेर सिंह ने बताया की भारतीय संविधान में सभी नागरिकों को समानता और उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा की व्यवस्था की गई है अतः इस को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में काफी वर्षो से काम कर रहे हैं कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्स कर्मचारियों की भी समानता और सुरक्षा की व्यवस्था संविधान के अनुसार की जानी चाहिए।

इसी बैठक में पूर्वांचल परिवार के सहसंयोजक गणेश प्रसाद सिंह ने बताया हमारा संविधान हम सभी के लिए एक पवित्र ग्रंथ है और हमारे चुनी हुई सरकारों को भी इस का आदर करते हुए अपना शासन चलाना चाहिए।

साथ ही सिंह ने बताया की अभी चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव है और थोड़े दिन बाद पंजाब विधानसभा का भी चुनाव है तो हमारे पूर्वांचल परिवार के तरफ से मांग है कि इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पूर्वांचल परिवार के सदस्यों और पूर्व सैनिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। बैठक में श्री लोकेश सौरभ ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को पूर्वांचल परिवार तथा पूर्व सैनिकों के योगदान और समाज के प्रति समर्पण की भावना को ध्यान में रखते हुए उचित प्रतिनिधित्व देना चाहिए। अंत में श्री आर एस यादव और सूरज कुमार ने अपना विचार रखते हुए बताया कि हम सभी संविधान को नमन करते हैं और संविधान निर्माताओं द्वारा बताए गए मार्गों पर चलकर देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने का कार्य करेंगे। श्री पंकज सिंह ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सहभागी का हृदय से धन्यवाद किया और बताया कि आगे भी इन महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर संविधान के प्रचार प्रसार के लिए और जन जागरण के लिए आगामी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।