अब की बार लोकल उम्मीदवार – RWA 45, 46
चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव में RWAs की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है , क्योंकि सेक्टर के काम तो RWA ने ही करने होते हैं । आज वार्ड नं 34 जिसमें सेक्टर 45 व 46 आते हैं , की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए सेक्टर 45 व 46 की RWA ने एक सांझा मीटिंग की , जिसमें सभी RWAs के प्रेसिडेंट व जनरल सेक्रेटरी ने हिस्सा लिया 45ए के प्रेसिडेंट श्री संजीव बंसल,व अन्य , 45बी से अविनाश धवन जी व अन्य , 45 सी से अशोक कपिला जी, कौशिक जी व अन्य 45डी से लाल चन्द शर्मा जी , 46ए से मैडम हरप्रीत कौर जी 46बी से हरपाल सिंह जी 46सी से संजीव मारवाह जी व 46डी से चतुर्वेदी जी आये ।
45 B की RWA के अध्यक्ष Sh. A.C. Dhawan जी की अध्यक्षता में की गई। मीटिंग का आयोजन 46सी के प्रेसिडेंट श्री संजीव मारवाह जी ने किया व मीटिंग का संचालन 45ए के प्रेसिडेंट श्री संजीव बंसल जी ने किया ।
RWA रेसिडेंट्स के वेलफेयर के लिए बनाई गई एक एसोसिएशन होती है जिसमे सभी धर्म व सभी राजनीतिक दलों में रुचि रखने वाले लोग इकठे होकर अपने सेक्टर की भलाई के लिए काम करते हैं और यह एक नॉन पोलिटिकल एसोसिएशन होती है लेकिन फिर भी RWA को अपने लगभग सभी कामों के लिए पार्षद की जरूरत पड़ती है। अगर पार्षद वार्ड का न हो तो वार्ड की RWA को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिसका जीता, जागता उदाहरण ड्डू माजरा का डंपिंग ग्राउंड है। आखिरकार ड्डूमाजरा के निवासियों ने मुहिम चलाई व अपने वार्ड की भलाई के लिए आवाज उठाई और सभी वार्ड के निवासियों को NOTA पर वोट डालने के लिए अपील की और कामयाब भी रहे ,परिणाम निकला तो 4335 वोट नोटा को डलें । वार्ड की एकता ने राजनीतिक पार्टियों को सोचने पर मजबूर किया।
खुदी को कर बुलंद इतना ……
जैसा कि आप सभी जानते है कि चंडीगढ़ की नगर निगम के वार्ड 26 से बढ़कर 35 हो गए है और राजनीतिक पार्टियो के रिज़र्व वार्ड के उम्मीदवार/ कार्यकर्ता किसी भी दूसरे वार्ड से टिकट लेने की कोशिश कर सकते है । सेक्टर 45 व 46 की RWA का सभी राजनीतिक पार्टीयों से निवेदन है कि हमारे वार्ड नम्बर 34 से लोकल उम्मीदवार को ही टिकट दें और निवेदन है वार्ड के सभी मतदाताओं से कि कोई भी राजनीतिक पार्टी अगर बाहर के उम्मीदवार को टिकट देती है तो उस पार्टी के मतदाता नोटा को वोट दे।