पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने सेक्टर 15 के गुरुद्वारे में शीश नवाया,सभी को 552वे प्रकाशोत्सव की बधाई दी
— पूर्व चेयरमेन विजय बंसल,पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया, धनेंद्र वालिया भी चन्द्रमोहन के साथ पहुंचे,गुरुद्वारे में सिरोपा देकर किया सम्मानित
पंचकूला न्यूज 19 नवम्बर 2021। सिख समाज के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552 वे प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारा साहिब में पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चन्द्रमोहन ने शीश नवाया तो इसके साथ ही सभी लोगो को गुरुपर्व की बधाई दी।चन्द्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट, पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया, धनेंद्र वालिया,दीपांशु बंसल भी गुरुद्वारे में पहुंचे।प्रबन्धक कमेटी ने गुरुद्वारे में चन्द्रमोहन व उनके साथ आए कांग्रेस नेताओं को सिरोपा देकर सम्मानित किया।
श्री चन्द्रमोहन ने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षा का पालन करने की जरूरत है जिसमे कीरत करो,नाम जपो व वन्द छको के माध्यम से समाज को बेहतर बनाया जा सकता है।कीरत करो का तातपर्य है कि अपने जीवन मे ईमानदारी से काम करो और किसी के साथ गलत न करो।नाम जपो का तातपर्य है कि गुरु का नाम जप कर परमपिता परमात्मा का ध्यान करो।वन्द छको का तातपर्य है कि जरूरतमंद की मदद करो।श्री चन्द्रमोहन ने गुरुपर्व के इस पावन पर्व पर सभी जिला पंचकूला, प्रदेश व देशवासियों को ढेरो ढेरो शुभकामनाएं व बधाई दी।