आयुष शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है : वैद्य रघु राम भट्ट
वैद्य देवेद्रं त्रिगुणा के मार्गदर्शन में पूरे पर्व का आयोजन किया गया। डॉ संजीव गोयल, रजिस्ट्रार, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा प्रणाली, पंजाब, डॉ नरेंद्र सिंह भारद्वाज, संयुक्त निर्देशक, आयुष, यूटी चंडीगढ़, आयुर्वेद महासम्मेलन के सचिव वैद्य अनिल भारद्वाज जी ने सभी हित धारकों के साथ समन्वय किया।
आज पर्व का समापन दिवस था। आज के पर्व के मुख्य अतिथि वैद्य रघु राम भट्ट अध्यक्ष बोर्ड ऑफ मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग, एनसीआईएसएम, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली थे। वैद्य राकेश शर्मा, अध्यक्ष, नैतिकता और विनियमन बोर्ड, एनसीआईएसएम. आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि थे। मंच पर अन्य गणमान्य व्यक्ति वैद्य अनिल भारद्वाज, सचिव, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन, नई दिल्ली, डॉ नरेश मित्तल, सचिव श्री धन्वतरि एजुकेशनल सोसाइटी, चंडीगढ़ उपस्थित थे।
डॉ नरेश मित्तल ने समारोह में सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। वैद्य रघु राम भट्ट ने कहा एनसीआईएसएम भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने और आयुष शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं में सुधार के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। डॉ राकेश शर्मा ने छात्रों के विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा की और आश्वासन दिया कि एनसीआईएसएम छात्रों के मुद्दों के बारे में भली-भांति ज्ञान है और एनसीआईएसएम द्वारा इसका संज्ञान लिया जा रहा है। अंत में अखिल भारतीय कांग्रेस नई दिल्ली के उपाध्यक्ष डॉ संजीव गोयल ने धन्यवाद भाषण देते हुए इस पर्व को भव्य सफलता दिलाने के लिए एवं अथक परिश्रम करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस पर्व की अपार सफलता के लिए पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित जी, माननीय कैबिनेट मंत्री, पंजाब, राज कुमार वेरका जी, पदमश्री पदमभूषण वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा, अध्यक्ष अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन, नई दिल्ली, पंजाब सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन एवं श्री धन्वतरि आयुर्वेदिक कॉलेज एंड अस्पताल, सैक्टर 46 बी चंडीगढ़ के छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए विशेष रूप से आभार प्रकट किया।