Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

पंचकूला नगर निगम वार्ड न: 19 से निर्दलीय पार्षद परमजीत कौर अपने सैकड़ों समर्थकों संग भाजपा में शामिल

0
70

पंचकूला नगर निगम वार्ड न: 19 से निर्दलीय पार्षद परमजीत कौर अपने सैकड़ों समर्थकों संग भाजपा में शामिल

भाजपा परिवार में शामिल होने वाला किसी भी ऊँचाई तक आगे बढ़ सकता है: ज्ञान चंद गुप्ता

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने परमजीत कौर को पार्टी का पटका पहना पार्टी में शामिल कराया

 

पंचकूला 9 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी की नीति-रीति से प्रभावित होकर पंचकूला नगर निगम के वार्ड न: 19 से निर्दलीय पार्षद परमजीत कौर ने सैकड़ों समर्थकों संग आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पंचकूला भाजपा कार्यालय में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा व पंचकूला के महापौर कुल भूषण गोयल की उपस्थिति में परमजीत कौर ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।विधानसभा अध्यक्ष व ज़िलाध्यक्ष ने पार्टी का पटका पहना सभी को पार्टी में शामिल कराया।पार्षद परमजीत कौर ने कहा कि उन्होंने मोदी जी व पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन की है। उन्होंने कहा जनता ने जितने भरोसे से मुझे जितवाया है उन पर मैं खरा उतरूँगी और वार्ड के विकास के लिए जो भी संभव होगा उसे करूँगी। आज इस अवसर पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा व जय कौशिक भी उपस्थित रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा हम पार्षद परमजीत कौर और उनके साथ ज्वाइन करने वाले सभी साथियों का भाजपा परिवार पार्टी में स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे परिवार में हमारी पार्टी में जो भी शामिल हुआ है वह किसी भी ऊँचाई तक आगे बढ़ सकता है, किसी भी ऊंचाई तक जा सकता है ।उन्होंने कहा आज भाजपा देश ही नही बल्कि विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है। आज देश में भारतीय जनता पार्टी के 13 करोड़ सदस्य हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में चहुमुखी विकास हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा पहले हम सुनते थे कि भारत विश्व गुरु हुआ करता था।दुनिया उसके कहने पर चलती थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। आज किसी भी क्षेत्र में जा कर के देखिए चारों और विकास की गंगा बह रही है। विदेशों की तर्ज पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हमारे अपने देश में लग रहे हैं। इसके साथ ही गरीबों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं नरेंद्र मोदी जी ने शुरू की है। मोदी जी द्वारा जन धन योजना की शुरुआत हुई। पहले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला व्यक्ति, गांव में रहने वाला व्यक्ति गरीब व्यक्ति कभी सोच भी नहीं सकता था कि उसका भी कभी बैंक में अकाउंट होगा। लेकिन मोदी जी ने प्रयासों से एक स्कीम निकाली गई जिसके तहत बिना कोई पैसा जमा कराएं कोई भी अपना खाता खुलवा सकता है।आज पूरे देश में लगभग 8.5 करोड़ गरीब भाइयों के अकाउंट बैंक में खुले हुए हैं। इनहि खातों में सरकार द्वारा चलाई जा रही यो योजनाओं का पैसा सीधा खाते में जमा होता है।आदरणीय मनोहर लाल जी के नेतृत्व में बुजुर्गों को हरियाणा सरकार 25 सो रुपय बुढ़ापा पेंशन दे रही है जो सीधा उनके खातों में जमा होती है। इन पैसों में से 1 भी रुपया इधर-उधर नहीं होता पूरे का पूरा पैसा बुजुर्गों के खाते में जमा होता है। ऐसे ही किसानों के खातों में ₹6000 पूरा का पूरा जमा होता है।
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने इस अवसर पर कहा हम सबको साथ लेकर विकास कर रहे हैं। चाहे वह शहरी एरिया हो कॉलोनियों का हो या गांव का एरिया हो। उन्होंने कहा मैं बहन परमजीत कौर को विश्वास दिलाता हूं कि उनके द्वारा जो भी विकास कार्य उनके वार्ड के लिए बताए जाएंगे उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। अभी भी वहां पर पानी और सीवरेज का कार्य चल रहा है।
भाजपा ज्वाइन करने वालों में प्रमुख व्यक्तियों में मोहन सिंह, बलजीत सिंह, नराता राम, रतन चौधरी कृष्ण चौधरी महेंद्र चौधरी, भाग सिंह, राजकुमार, नंदलाल, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार, ज्ञानचंद, जसमेर सिंह, रमेश चंद्र, बलवंत चौधरी, कैलाश शर्मा, सलिल कुमार, सतीश, गुरविंदर, ओमप्रकाश, राजकुमार, धन्ना, दुनी चंद, बलविंदर, सतीश कुमार, राजू, नेक सिंह, बहादुर सैनी, ओम प्रकाश, हैप्पी के साथ अन्य शामिल हैं।