हरियाणा दिवस पर दो दिवसीय मेगा सफाई अभियान का हुआ आयोजन
– नगर निगम गुरूग्राम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव ने नागरिकों से स्वच्छता में भागीदारी करने का किया आह्वान
गुरूग्राम, 2 नवम्बर। हरियाणा दिवस एवं दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में सैक्टर-15 पार्ट-2 की आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों द्वारा नगर निगम गुरूग्राम के सहयोग से दो दिवसीय मेगा सफाई अभियान की शुरूआत की गई। इस मौके पर डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता के इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी करके गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान दें।
यहां आयोजित कार्यक्रम में डा. यादव ने कहा कि स्वच्छता के इस जनांदोलन में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके लिए सभी को अपने घरों में ही कचरा अलग-अलग करने की प्रथा को अपनाना होगा। हमें अपने घर से उत्पन्न होने वाले गीले व सूखे कचरे को हमेशा अलग-अलग डस्टबिन में रखना चाहिए। गीले कचरे जैसे फल व सब्जियों के छिलके, बचा हुआ खाना, अंडे एवं मांस के बचे हुए टुकड़े आदि को खाद में परिवर्तित करके पौधों में इसका इस्तेमाल करें। इसके अलावा, सूखा कचरा रिसाइकलेबल होता है। इसमें कागज, गत्ता, प्लास्टिक, लोहा आदि शामिल हैं। यह कचरा रिसाइकलर को सौंपें। इस प्रकार बहुत ही कम कचरा लैंडफिल साईट में जाएगा और लैंडफिल साईट पर धीरे-धीरे हम कचरे के पहाड़ को कम करने व खत्म करने में सफल होंगे। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन के इस्तेमाल को भी बन्द करने का आह्वान नागरिकों से किया।
भाजपा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने कहा कि सफाई एवं अन्य योजनाओं में नागरिकों की भागीदारी होनी चाहिए। पूर्व जेल अधीक्षक राजसिंह यादव ने इस आयोजन की प्रशंसा की तथा अपनी तरफ से आरडब्ल्यूए को एक लाख रूपए की सहयोग राशि प्रदान की। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश यादव ने बैंक की जमा एवं ऋण योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सैक्टर-15 पार्ट-2 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने अपनी कार्य योजनाओं की जानकारी दी तथा अनुरोध किया कि इस दो दिन के सफाई अभियान को सफल बनाने में सभी सहयोग दें। इस मौके पर नागरिकों तथा नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सफाई अभियान में भाग लिया। इस मौके पर विशेष रूप से रिटायर्ड कमिशनर नदीम अहमद, आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, महासचिव अरूण बंसल, केसी खन्ना, वीपी अग्रवाल, पवन गोयल, डा. शिखा गोयल, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से राजेश गुप्ता, रामनिवास शर्मा, बीके शर्मा, केके यादव व नरेश पोपली उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
एमडीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों को किया जागरूक : नगर निगम गुरूग्राम एवं बुलंद आवाज वैलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को गांव गाड़ौली खुर्द स्थित एमडीएस पब्लिक स्कूल में बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में निगम पार्षद सुनील गुर्जर, बह्म यादव, बुलंद आवाज से कुलदीप सिंह, सीडी इंटरनेशनल के निदेशक डा. यशपाल यादव ने बच्चों को 3आर, कचरा अलगाव की जानकारी दी तथा पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक एवं कविताओं के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी रामकुमार, प्रिंसीपल पूनम, अध्यापिका ओमप्रभा, रोजी अरोड़ा व पूजा बुद्धिराजा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था।
0 0 0