Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

हरियाणा राजभवन में रविवार को हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।

0
378

चण्डीगढ़ 1 नवम्बर -: हरियाणा राजभवन में सोमवार को हरियाणा दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित व उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल भी उपस्थित रहे।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ है। यह प्रदेशवासियों की कठिन मेहनत व सहयोग से सम्भव हो पाया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार की और से प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एक दूसरे को हरियाणा दिवस की बधाई दी।
हरियाणा दिवस समारोह में हरियाणा व अन्य राज्यों की संस्कृति से ओत-प्रोत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती आराधना से हुई। इसके बाद हरियाणवी लोक गीत की प्रस्तुति में विवाह अवसर पर गाए जाने वाले गीतों व सीठनों की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत पर आधारित प्रकृति नृत्य में प्रकृति बचाव का संदेश देकर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। हरियाणवी संस्कृति और लोक गीतों के साथ-साथ कार्यक्रम में महाराष्ट्र और राजस्थान के लोक नृत्यों की झलक भी देखने को मिली। महाराष्ट्र का लावणी और राजस्थान के पारंपरिक नृत्य कालबेलिया की प्रस्तुति को भी दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के रूप में हरियाणा का लूर नृत्य बहुत ही मनमोहक रहा। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर कलाकारों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर गृह मंत्री श्री अनिल विज, हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री श्री अनूप धानक, हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह, अम्बाला के सांसद श्री रत्न लाल कटारिया, हरियाणा के महाधिवक्ता श्री बी.आर. महाजन, मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी. एस. ढेसी, वित्त सचिव राजस्व श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, पूर्व मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, पुलिस महानिदेशक पी.के.अग्रवाल व सांस्कृतिक विभाग के प्रधान सचिव डा. सुरेश, सचिव राज्यपाल श्री अतुल द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कैप्शन 1- हरियाणा दिवस के अवसर पर सोमवार को राजभवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय दीप प्रज्जवलित करते हुए। साथ में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल व पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित भी हैं।
कैप्शन 2- हरियाणा दिवस के अवसर पर सोमवार को राजभवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते हुए।
कैप्शन 3- हरियाणा दिवस के अवसर पर सोमवार को राजभवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल व पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित कलाकारों के साथ चित्र समूह में।