गाँधी संग्राहलय बेमिसाल है- सुशील कुमार त्यागी
चंडीगढ़:- त्यागी ब्राह्मण सभा की बैठक आज दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़ में चंद्रपाल त्यागी जी कि अध्यक्षता में संपन्न हुई । सभा की शुरुआत मुख्य सचिव सुशील त्यागी जी ने सदस्यों का स्वागत करके और गायत्री मंत्र के जाप से की। उन्होंने सभा का महत्त्व बताया। सभा के माननीय सदस्य वेद प्रकाश त्यागी जी ने सभी सदस्यों को स्वस्थ रहने और बीमारी के प्रति सचेत रहने के तरीके बताये उन्होंने महत्तवपूर्ण औषधियों के बारे में बताया। सभा के सचिव कमल त्यागी जी ने सभी सदस्यों को साइबर क्राइम के बारे में सचेत किया और उनसे बचने के उपाय बताये तथा सभी सदस्यों को ऑनलाइन बैंकिंग और शौपिंग करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी । सभा के सदस्य कुलदीप, नेहा, ममता और कंचन त्यागी ने गीत गाकर सभा को मन्त्रमुग्ध किया।
सभी सदस्य ने गांधी स्मारक के डायरेक्टर देवराज त्यागी जी के नेतृत्व में गांधी संग्रहालय का निरीक्षण किया और गांधी जी के विचारों को समझा। सभा के सदस्यों ने कहा कि गाँधी संग्रहालय बहुत ही प्रेरणास्पद स्थान है। यह शहर के हर वियक्ति को देखना चाहिए। सभा में ब्रिज मोहन, अजय, पवन , विपिन , अरविन्द , वेद प्रकाश , ममता , कविता, मंजू, अनीता, अरुणा , उषा तथा कुलदीप कुमार की विशेष उपस्थिति रही।