Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

विशेषज्ञ सीएमए द्वारा एसडी कॉलेज, से. 32 के सहयोग से मैनेजमेंट प्रैक्टिसिज़ पर इंटरैक्शन का आयोजन

0
359

निजी उद्योगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया : विशेषज्ञ
सीएमए द्वारा एसडी कॉलेज, से. 32 के सहयोग से मैनेजमेंट प्रैक्टिसिज़ पर इंटरैक्शन का आयोजन

चण्डीगढ़ : ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन, नई दिल्ली के नेतृत्व में कॉलेज ऑफ़ डिफेन्स मैनेजमेंट, सिकंदराबाद ( हैदराबाद ) का एक डेलिगेशन मैनेजमेंट प्रैक्टिसिज़ पर इंटरैक्शन हेतु चण्डीगढ़ पहुंचा जिसकी अगुआई कर्नल पीयूष बबरवाल कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) द्वारा जीजीडीएसडी कॉलेज, से. 32 के सहयोग से कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया पर कैप्टन मुनीश शर्मा और कर्नल जगमोहन शर्मा द्वारा एक प्रैज़ेंटेशन भी दी गई। उन्होंने कहा कि देश में पिछले एक दशक के दौरान रक्षा अधिग्रहण की प्रक्रिया उल्लेखनीय तौर पर विकसित हुई है    तथा बीतते समय के साथ परिष्कृत भी होती गई है। उन्होंने समयानुसार आधुनिकीकरण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि परिचालन की जरूरतों को पूरा करने हेतु पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ तालमेल बनाये रखने को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता।
सीएमए के अध्यक्ष डॉ. दीपक जिंदल ने कहा कि अब निजी क्षेत्र के उद्योगों के लिए रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया काफी फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट से निकट भविष्य में प्रबंधन पर कार्यक्रम आयोजित करने का वादा किया करते हुए कहा कि सीएमए इनके आयोजन में पूर्ण सहयोग करेगा।
जीजीडीएसडी कॉलेज, से. 32 के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने अपने सम्बोधन में इस सेमीनार को बेहद उपयोगी करार देते हुए कहा कि इससे काफी ज्ञानवर्धन हुआ है। सीएमए के पूर्व अध्यक्ष कर्नल (डॉ.) पी के वासुदेवा, जो कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट में ट्रेनी रहें हैं, ने भी रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी।
इस अवसर पर सीएमए के दो अन्य पूर्व अध्यक्ष ललित बजाज व मंजीव वोहरा भी मौजूद रहे। सीएमए के उपाध्यक्ष रजनीश मित्तल ने आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया जबकि महासचिव मुनीश कुमार अग्रवाल ने कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया।