Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

काव्य अक्षर साझा संग्रह का भव्य लोकार्पण

0
475

काव्य अक्षर साझा संग्रह का भव्य लोकार्पण
——————————————–
दिल्ली। देश की प्रसिद्ध साहित्यिक पत्रिका ट्रू मीडिया की शाखा ट्रू मीडिया महिला काव्य मंच के तत्वाधान में 3 अक्टूबर 2021 को दिल्ली के हिंदी भवन सभागार में ट्रू मीडिया महिला काव्य मंच के साझा संग्रह ”काव्य अक्षर” पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सविता चड्ढा ने की, जिसमें विशिष्ट अतिथि संपादक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति, डॉ. शंभू पंवार, श्री विनोद गंगावासी, श्री जगदीश मीणा रहे। ट्रू मीडिया महिला काव्य मंच की संरक्षक डॉ. वीणा मित्तल, श्रीमती सूक्ष्मलता महाजन, डॉ पुष्पा जोशी, अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि अरोड़ा, उपाध्यक्ष सुश्री रीता जयहिंद, कोषाध्यक्ष श्रीमती सोनिया सूर्यप्रभा मंच पर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन बड़े ही मनमोहक अंदाज में दो भाग में किया गया। पहले भाग का मंच संचालन श्रीमती कामना मिश्रा ने किया और दूसरे भाग का मंच संचालन श्रीमती सोनिया सूर्यप्रभा ने किया। इस मौके पर दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब प्रदेशों से 30 साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। जिसमें
डॉ नीरजा मेहता, श्रीमती नेहा शर्मा नेह, श्रीमती अंजू मोटवानी, श्रीमती भूपेंद्र कौर सचदेवा। श्रीमती बबली सिन्हा, श्रीमती कुमुद रंजन झा, श्रीमती मुक्ता मिश्रा, श्रीमती प्रिया गोस्वामी, श्रीमती रेखा अस्थाना, श्रीमती चंचल हरेंद्र वशिष्ठ, श्रीमती पुनीता सिंह, श्रीमती पुष्पलता पुष्प, डॉ मीनाक्षी सुकुमारन, श्रीमती इला श्री जायसवाल, श्रीमती स्नेहलता भारती, श्रीमती रजनी श्रीवेदी, डॉक्टर निशा माथुर, श्रीमती प्रभा दीपक शर्मा, श्रीमती बबीता शर्मा, श्रीमती शशी किरण श्रीवास्तव, श्रीमती उषा श्रीवास्तव, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, श्रीमती प्रशंसा श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना शर्मा मौजूद रही। इस मौके पर साझा संग्रह ”काव्य अक्षर” पर शुभकामनाएं देने पहुंचे श्री अशोक कुमार, श्री नीरज अरोड़ा, श्री राजेंद्र महाजन, श्री राजेश वर्मा, श्री विष्णुदत्त शर्मा, श्री ओमप्रकाश, श्री राधेश्याम प्रजापति, पत्रकार श्री योगेश कौशिक, पत्रकार श्री निखिल रूहेला, पत्रकार श्री आशुतोष शर्मा, श्री मनीष फौजी, श्रीमती अर्चना गर्ग, श्री वीरेन्द्र सिंह आदि ने दी। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने ट्रू मीडिया समूह, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह की भूरी- भूरी प्रशंसा की। ट्रू मीडिया पत्रिका के संपादक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने स्वागत वक्तव्य दिया और ट्रू मीडिया ग्रुप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी अतिथियों एवं रचनाकारों को ट्रू मीडिया समूह की ओर से बेज, पुष्पहार, अंग वस्त्र, सम्मान पत्र और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में ट्रू मीडिया समूह के संपादक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने ”काव्य अक्षर” साझा संग्रह में सम्मिलित रचनाकारों एवं लेखक का आभार व्यक्त किया और सभी आए हुए आंगतुको का भी आभार व्यक्त किया।

नोट- सभी सुंदर फोटो भाई श्री जगदीश मीणा जी के माध्यम से प्राप्त