-रेडक्रॉस सोसायटी में लगाया गया रक्तदान शिविर
गुरुग्राम
गुरुवार को यहां सेक्टर-15 स्थित रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ की उपाध्यक्ष सुषमा शर्मा ने किया। इस शिविर में 30 यूनिट रक्त दान हुआ।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए सुषमा शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी समाजसेवा के क्षेत्र में सदा सक्रिय रहता है। सोसायटी के सदस्य, इससे जुड़े वॉलंटियर दिन-रात जनसेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में रेडक्रॉस सोसायटी के काम का काफी विस्तार हो जाता है। कोरोना काल में भी रेडक्रॉस की ओर से बेहतरीन कार्य किये गये हैं। हरियाणा में गुरुग्राम से अधिक कोरोना से प्रभावित रहा। फिर भी कड़ी मेहनत से यहां कोरोना पर काबू भी पाया गया। उन्होंने कहा कि दिन-रात सोसायटी ने वंचित लोगों तक भोजन, दवाइयां, ऑक्सीजन पहुंचाकर जीवन दान देने का काम किया। उन्होंने सभी सदस्यों का समाजसेवा के लिए हौंसला भी बढ़ाया।
रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान हुआ। उन्होंने कहा कि सोसायटी कभी आंकड़े बढ़ाने पर जोर नहीं देती, बल्कि रक्त की एक-एक बूंद को कीमती समझते हुए जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचाती है।
सचिव विकास कुमार ने सह-सचिव सुभाष शर्मा के साथ सिविल लाइन स्थित कामकाजी महिला आवास का भी दौरा करके निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महिला आवास में जरूरतमंद लड़कियों को कम खर्च में अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। हर जरूरतमंद लड़की को इसका लाभ लेना चाहिए।
वार्डन कविता सरकार ने कहा कि चाहे सुरक्षा की बात हो या स्वच्छता की, आवास में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाती। कुछ ऐसी सुविधाएं हैं, जिनमें इजाफा करना है, उसे लेकर योजना बनाई जा रही है।
इस शिविर में समाज सेवी रश्मि राय, सुभाष शर्मा सहसचिव, अतुल, आकांक्षा, कुणाल मंगला, श्यामा राजपूत आदि टीम व सिविल अस्पताल गुरुग्राम ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग दिया।
समाजसेवा के क्षेत्र में सदा सक्रिय रहता है रेडक्रॉस: सुषमा शर्मा
समाजसेवा के क्षेत्र में सदा सक्रिय रहता है रेडक्रॉस: सुषमा शर्मा