-सेक्टर-23ए में बनाया जा रहा है वृद्धाश्रम
गुरुग्राम
भारतीय रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के राज्य सचिव श्री डीआर शर्मा ने जिला रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला शाखा द्वारा खोले जाने वाले ब्लड बैंक के बारे में सचिव विकास कुमार से जानकारी दी। साथ ही सेक्टर-23ए स्थित रेडक्रास की जमीन पर बनाए जाने वाले वृद्व आश्रम व रिलीफ स्टोर के बारे में विचार-विमर्श किया।डीआर शर्मा ने सेक्टर-23ए की जगह का निरीक्षण भी किया। इसके साथ-साथ अज्ञात शवों का संस्कार करने बारे में भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला शाखा में अधिक से अधिक से वालंटियर को रेडक्रास सोसायटी के साथ जोड़ा जाए, जिससे कि आमजन को आपदा के समय आवश्यकता पडने पर सुविधाए उपलब्ध करवाई जा सकें।
राज्य सचिव ने ब्लड बैंक को शीघ्र आरंभ करने बारे भी निर्देश दिए, जिससे कि आमजन को ब्लड की सुविधा मिल सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिला शाखा द्वारा अधिक से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करने को कहा, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर अज्ञात शव मिलते हैं, जिनका संस्कार जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा करने बारे कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके साथ-साथ स्लम एरिया में सिलाई केंद्र खोलने बारे भी निर्देश जारी किए।
Virus-free. www.avg.com |