व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट के बयान का आप ने किया विरोध
चंडीगढ़। सोमवार को किसानों के समर्थन में भारत बंद था। कई शहरों में मार्केट बंद थीं, लेकिन चंडीगढ़ व्यापार मंडल ने बंद का समर्थन नहीं किया और शहर की मार्केट खुली रहीं। व्यापार मंडल के इस फैसले का आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप भारद्वाज ने कहा कि चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट चिरंजीव सिंह का बयान बेहद निंदनीय है। चिरंजीव ने एक दिन पहले किसी मीडिया को बयान दिया कि शहर में मार्केट खुली रहेंगी और हुआ भी ऐसा ही। आप नेता संदीप भारद्वाज ने कहा कि ऐसे नेताओं की वजह से ही किसानों को सड़कों पर आना पड़ रहा है। ये नेता सरकारी का समर्थन कर केवल अपना फायदा करते हैं और इन्हें जनता के नुकसान से कोई सरोकार नहीं है। भारद्वाज ने कहा कि चिरंजीव सिंह न केवल व्यापार मंडल के प्रेसिडेंट हैं बल्कि वे चंडीगढ़ नगर निगम में मनोनीत पार्षद भी हैं। वे हमेशा सरकार की मदद करते आए हैं और इसलिए उन्हें ये पद भी मिला है। भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में इंसेंशियल कमोडिटी एक्ट में बदलाव कर दाल, आलू-प्याज जैसी जरूरी चीजें बाहर कर दीं। इस वजह से देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंचती जा रही है और व्यापार मंडल जैसी संस्थाएं खामोश बैठी हैं क्योंकि वे सरकार के खिलाफ कोई कदम उठाना नहीं चाहती हैं।